IND vs AUS चौथा टी-20 आज:हेड और कुलदीप नहीं खेलेंगे, ग्लेन मैक्सवेल वापसी कर सकते हैं; सीरीज 1-1 से बराबर

Nov 6, 2025 - 04:00
 0
IND vs AUS चौथा टी-20 आज:हेड और कुलदीप नहीं खेलेंगे, ग्लेन मैक्सवेल वापसी कर सकते हैं; सीरीज 1-1 से बराबर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का चौथा मैच आज गोल्ड कोस्ट के करारा ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर 1.45 बजे शुरू होगा, जिसका टॉस दोपहर 1.15 बजे होगा। भारत ने कुलदीप यादव और ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर ट्रैविस हेड को स्क्वॉड से रिलीज कर दिया है। ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इंजरी से उभरने के बाद आज मैदान पर वापसी कर सकते हैं। वहीं मैथ्यू शॉर्ट को हेड की जगह ओपनिंग का मौका मिलने की संभावना है। 5 टी-20 की सीरीज 1-1 से बराबर है। घर में भारत को सीरीज नहीं हरा सका ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अब तक 35 टी-20 खेले गए। 21 में भारत और महज 12 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। ऑस्ट्रेलिया में दोनों ने 15 मैच खेले, 8 में भारत और 5 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। कंगारू टीम अपने होमग्राउंड पर कभी भारत को टी-20 सीरीज नहीं हरा पाई। दोनों के बीच यहां 2 सीरीज ड्रॉ रहीं, वहीं 2 सीरीज भारत ने जीती हैं। अभिषेक दिला रहे तूफानी शुरुआत टी-20 सीरीज के सभी मैचों में भारत को अभिषेक शर्मा ने तूफानी शुरुआत दिलाई है। वे 3 मुकाबलों में 167.16 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बना चुके हैं। वरुण चक्रवर्ती 4 विकेट लेकर टीम के टॉप गेंदबाज बने हुए हैं। कुलदीप यादव को टेस्ट सीरीज की तैयारी करने के लिए स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है, इसलिए वे सीरीज के बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे। उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर ही चौथा और पांचवां मैच खेलते नजर आएंगे। 100 विकेट के करीब बुमराह जसप्रीत बुमराह टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे करने से महज 2 विकेट दूर हैं। उनके नाम 78 मुकाबलों में 98 विकेट हैं। लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह 104 विकेट के साथ भारत के टॉप विकेट टेकर हैं। बुमराह दूसरे नंबर पर हैं। ग्लेन मैक्सवेल वापसी करेंगे ऑस्ट्रेलिया टीम ने भी एशेज सीरीज की तैयार को देखते हुए ओपनर ट्रैविस हेड को रिलीज कर दिया। वे अब शेफील्ड शील्ड मैच खेलते नजर आएंगे। उनकी जगह मैथ्यू शॉर्ट को ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है। ग्लेन मैक्सवेल भी आज के मुकाबले से वापसी कर सकते हैं। टीम के टॉप विकेट टेकर नाथन एलिस चौथे मुकाबले में भी भारत की मुश्किलों को बढ़ा सकते हैं। करारा ओवल में पहली बार खेलेगा भारत गोल्ड कोस्ट के करारा ओवल स्टेडियम में अब तक 2 ही टी-20 मैच खेले गए। 1 में पहले बैटिंग और 1 में बाद में बैटिंग करने वाली टीमों को जीत मिली। ऑस्ट्रेलिया ने यहां 1 मैच जीता है और 1 ही गंवाया है। टीम इंडिया यहां पहली बार कोई टी-20 मुकाबला खेलेगी। यहां का हाईएस्ट स्कोर 146 रन है, जो ऑस्ट्रेलिया ने 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। बारिश की संभावना नहीं गोल्ड कोस्ट के करारा ओवल स्टेडियम में गुरुवार को मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है। दोपहर में शहर के 10% हिस्सों में बारिश हो सकती है, लेकिन मैच के दौरान मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। पॉसिबल प्लेइंग-11 ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जैवियर बार्टलेट, बेन ड्वारशस, नाथन एलिस और मैथ्यू कुह्नेमन। भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0