IND vs AUS तीसरा टी-20 आज:हारा तो सीरीज नहीं जीत पाएगा भारत; होबार्ट में पहला टी-20 खेलेगी टीम इंडिया

Nov 2, 2025 - 07:00
 0
IND vs AUS तीसरा टी-20 आज:हारा तो सीरीज नहीं जीत पाएगा भारत; होबार्ट में पहला टी-20 खेलेगी टीम इंडिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 आज होबार्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर 1.45 बजे शुरू होना है, जिसका टॉस दोपहर 1.15 बजे होगा। भारत आज का मैच हार गया तो सीरीज जीतने की उम्मीद भी खो देगा। 5 टी-20 की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है। पहला मैच बेनतीजा था। ऑस्ट्रेलिया में भारत का रिकॉर्ड अच्छा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज 35वां टी-20 खेला जाएगा। 20 में टीम इंडिया और 12 में कंगारू टीम को जीत मिली। 2 मुकाबले बेनतीजा भी रहे। ऑस्ट्रेलिया में दोनों ने 14 मैच खेले, यहां भी भारत हावी रहा। टीम इंडिया ने 7 और ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैच जीते। अभिषेक टॉप रन स्कोरर सीरीज के पहले मुकाबले में भारत 10 ओवर ही बैटिंग कर सका। दूसरे मैच में टीम 125 रन ही बना सकी। दोनों में ओपनर अभिषेक शर्मा ने भारत की बागडोर संभाले रखी। उन्होंने 170 के स्ट्राइक रेट से 87 रन बना लिए हैं। गेंदबाजी में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती 2 विकेट ले चुके हैं। हेजलवुड के नाम 3 विकेट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड टॉप विकेट टेकर हैं। वे दूसरे टी-20 में 3 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। नाथन एलिस भी 3 विकेट ले चुके हैं। कप्तान मिचेल मार्श 46 रन के साथ टीम के टॉप स्कोरर हैं। होबार्ट में भारत का पहला टी-20, विनिंग टोटल 160 होबार्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में टीम इंडिया पहली बार कोई टी-20 खेलने वाली है। यहां अब तक 14 टी-20 इंटरनेशनल खेले गए, 7 में पहले बैटिंग करने वाली और 6 में बाद में बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली। 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा। होबार्ट में 2 बार 200 से ज्यादा रन का स्कोर बन चुका है, दोनों बार ऑस्ट्रेलिया ने 213 रन बनाए। पहली पारी में 160 रन विनिंग स्कोर है, पहले बैटिंग करते हुए 150 से कम रन बनाने वाली टीम को यहां एक ही बार जीत मिल सकी। होबार्ट में बारिश नहीं होगी होबार्ट में रविवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है। मैच के दौरान थोड़े बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन इससे मुकाबले में परेशानी आने की आशंका नहीं है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा/अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह। ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोयनिस, जैवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन/एडम जम्पा, जोश हेजलवुड। _______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... भारत या साउथ अफ्रीका? कौन रचेगा इतिहास:विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल आज, 52 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बिना खिताबी मुकाबला आखिरकार आज वह दिन आ ही गया, जब 25 साल बाद विमेंस वनडे वर्ल्ड कप को नया चैंपियन मिलेगा। टूर्नामेंट का फाइनल आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें कभी ट्रॉफी नहीं जी सकीं। मैच मुंबई के डीवाय पाटील स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा। पूरी खबर 8 साल में कैसे बदला भारत का विमेंस क्रिकेट:300 रन बनाने की आदत, मेंस टीम के बराबर सैलरी; WPL ने अटैकिंग अप्रोच दिया 23 जुलाई 2017, लंदन के द लॉर्ड्स स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना देख रही इंडिया विमेंस टीम इंग्लैंड के खिलाफ 9 रन से फाइनल हार गई। तब हरमनप्रीत कौर ने सेमीफाइनल में सेंचुरी और फाइनल में हाफ सेंचुरी बनाई थी। फिर भी टीम खिताब नहीं जीत पाई। पूरी खबर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0