IND vs ENG दूसरा टेस्ट:काली पट्‌टी बांधकर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी, जायसवाल के चौके से भारत का खाता खुला

Jul 2, 2025 - 16:00
 0
IND vs ENG दूसरा टेस्ट:काली पट्‌टी बांधकर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी, जायसवाल के चौके से भारत का खाता खुला
भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम पर खेला जा रहा है। बुधवार को मुकाबले का पहला दिन है और पहला सेशन जारी है। भारतीय टीम ने पहली पारी में बिना नुकसान के 13 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर हैं। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। उन्होंने पिछले मैच की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि भारतीय टीम 3 बदलाव के साथ उतरी है। जसप्रीत बुमराह यह मैच नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह आकाश दीप को मौका दिया गया है। नीतीश कुमार रेड्‌डी और वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है। बर्मिंघम टेस्ट का स्कोरबोर्ड दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर। भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0