IND vs SL चौथा विमेंस टी-20:शेफाली ने लगातार तीसरी फिफ्टी लगाई, मंधाना के 10 हजार इंटरनेशनल रन पूरे; भारत- 138/0

Dec 28, 2025 - 20:00
 0
IND vs SL चौथा विमेंस टी-20:शेफाली ने लगातार तीसरी फिफ्टी लगाई, मंधाना के 10 हजार इंटरनेशनल रन पूरे; भारत- 138/0
भारत और श्रीलंका के बीच चौथा टी-20 तिरुवनंपुरम में खेला जा रहा है। रविवार को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। इंडिया विमेंस ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। भारत ने 14 ओवर के बाद बगैर नुकसान के 149 रन बना लिए हैं। टीम से स्मृति मंधाना (72 रन) और शेफाली वर्मा (73 रन) पिच पर हैं। शेफाली ने लगातार तीसरी फिफ्टी लगाई। मंधाना ने भी 35 गेंद पर फिफ्टी लगा दी। मंधाना ने 10 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं। वे ऐसा करने वालीं चौथी ही महिला क्रिकेटर बनीं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0