एशिया कप जीतने के 3 दिन बाद ही टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज खेलने के लिए तैयार है। टी-20 उप कप्तान शुभमन गिल घरेलू मैदान पर पहली बार टेस्ट कप्तानी करते नजर आएंगे। उनकी लीडरशिप में भारत ने इंग्लैंड में पहली सीरीज 2-2 से ड्रॉ खेली थी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। टॉस 9 बजे होना है। वहीं मुकाबले के लिए लाल मिट्टी की पिच का इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि, पिच पर थोड़ी घास भी रहेगी। जिसे देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम कन्फ्यूजन की स्थिति में रह सकती है कि पहले बैटिंग चुनना है या बॉलिंग। कप्तान शुभमन की पहली घरेलू टेस्ट सीरीज
पिछले साल अक्टूबर में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड को खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 की करारी हार झेलनी पड़ी। जो घरेलू मैदान पर 12 साल में टीम की पहली ही सीरीज हार थी। सीरीज का हिस्सा रहे रविचंद्रन अश्विन, विराट कोहली और रोहित शर्मा अब रिटायर हो चुके हैं। अश्विन की गैरमौजूदगी में तो टीम इंडिया नवंबर 2010 के बाद पहली बार ही घर पर टेस्ट खेलेगी। शुभमन गिल की भी यह अपनी कप्तानी में घरेलू मैदान पर पहली ही टेस्ट सीरीज है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी से अपना कप्तानी करियर शुरू किया था। 5 टेस्ट की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी। युवा टीम के साथ शुभमन के सामने यह घर पर पहला ही चैलेंज है। वेस्टइंडीज भी ट्रांजिशन फेज से गुजर रही
ऑस्ट्रेलिया के घरेलू सीरीज में वेस्टइंडीज महज 27 रन पर सिमट गया था। टीम को 3-0 की हार मिली। अब भारत में पहला टेस्ट शुरू होने से पहले 2 तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ और शमार जोसेफ इंजर्ड हो गए। ऐसे में टीम की बॉलिंग बहुत कमजोर भी हो चुकी है। टीम को पिछले दिनों नेपाल के खिलाफ टी-20 सीरीज भी गंवानी पड़ी। 3 रिकॉर्ड्स पर नजरें वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज बोले, जब आपके पास खोने के लिए कुछ नहीं रहे, तब आप बेफिक्र होकर खेलते हैं। मुझे पता है कि हर कोई हमारे हारने की उम्मीद ही कर रहा है। भारत के खिलाफ अब नई सीरीज शुरू हो रही है, इसलिए हम पिछला सबकुछ भुलाकर नई शुरुआत करने पर फोकस कर रहे हैं।
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल बोले, मैंने यहां टी-20 क्रिकेट बहुत खेला है, लेकिन टेस्ट में पिच अलग रहती है। यहां पिछला टेस्ट काली मिट्टी की पिच पर खेला गया, लेकिन इस बार लाल मिट्टी का इस्तेमाल हुआ। लाल मिट्टी की पिच को देखते हुए हम 3 पेसर्स को मौका दे सकते हैं। शुभमन 2025 में भारत के टॉप स्कोरर
2025 में कप्तान शुभमन गिल ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 787 रन बनाए हैं। उनके बाद मौजूदा स्क्वॉड में रवींद्र जडेजा और केएल राहुल ही टॉप स्कोरर हैं। मोहम्मद सिराज ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 27 विकेट लिए हैं। ब्रेंडन किंग वेस्टइंडीज के टॉप स्कोरर
इस साल मिडिल ऑर्डर बैटर ब्रेंडन किंग ने वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वे 3 मुकाबलों में टीम के लिए 129 रन बना चुके हैं। शमार जोसेफ के नाम 3 मैचों 22 विकेट हैं, लेकिन वे इंजरी के कारण सीरीज के बाहर हैं। उनके बाद जोमेल वारिकन ने 19 विकेट लिए हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बढ़त बनाने का मौका
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के मौजूदा साइकिल में टीम इंडिया तीसरे और वेस्टइंडीज छठे नंबर पर है। भारत के 5 टेस्ट में 2 जीत के साथ 46.67% पॉइंट्स हैं। वेस्टइंडीज 3 मैच हारकर अब तक अपने पॉइंट्स का खाता नहीं खोल सका। वेस्टइंडीज को 2-0 से हराकर टीम 61% पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर अपनी सिचुएशन मजबूत कर लेगी। भारत में वेस्टइंडीज ने ज्यादा मैच जीते
वेस्टइंडीज की टीम भारत में 31 साल से कोई टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। टीम को आखिरी जीत 1994 में मोहाली के मैदान पर मिली थी। वेस्टइंडीज को भारत में आखिरी टेस्ट सीरीज जीत भी 1983 में मिली थी। तब टीम ने 6 टेस्ट की सीरीज भारत को 3-0 से हराई थी। दोनों टीमों के बीच ओवरऑल 100 टेस्ट खेले गए। 23 में भारत और 30 में वेस्टइंडीज को जीत मिली। इस दौरान 47 मुकाबले ड्रॉ भी रहे। भारत में दोनों ने 47 टेस्ट खेले। 13 में भारत और 14 में वेस्टइंडीज को जीत मिली। सीरीज 2-0 से जीतकर भारत इस मामले में वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ सकता है। 20 मुकाबले ड्रॉ भी रहे। लाल मिट्टी की पिच पर क्या होता है?
लाल मिट्टी की पिच जल्दी सूखती है। टेस्ट के शुरुआती दिनों में तेज गेंदबाजों को बाउंस अच्छा मिलता है। रन बनाना भी आसान होता है, लेकिन दिन बढ़ने के साथ पिच बिखरने लग जाती है। बैटिंग मुश्किल होने लगती है और स्पिन बॉलर्स को मदद मिलना शुरू हो जाती है। हालांकि, इस बार लाल मिट्टी की पिच पर घास भी छोड़ी गई है। जिस कारण पहले दिन तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलने की संभावना है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पिच पर शुरुआती 2-3 दिन बैटिंग के लिए आसान रह सकते हैं, फिर स्पिनर्स के हावी होने की संभावना है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक 15 टेस्ट खेले गए। 4 में पहले बैटिंग और 4 में ही पहले बॉलिंग करने वाली टीमों को जीत मिली। 7 मुकाबले ड्रॉ भी रहे। अगर मैच की सुबह तक पिच पर नमी बनी रही तो टीमें टॉस जीतकर बॉलिंग भी चुन सकती है। वहीं नमी नजर नहीं आई तो टीमें पहले बैटिंग ही चुनेंगी। पहले दिन बारिश की संभावना
अहमदाबाद में मुकाबले के पहले दिन 35% हिस्सों में बारिश की संभावना है। वहीं बाकी 4 दिन क्रिकेट खेलने के लिए मौसम साफ रहेगा। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी/अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह/प्रसिद्ध कृष्णा। वेस्टइंडीज: तेजनारायण चंद्रपॉल, केवलोन एंडरसन, एलिक एथनाज, ब्रेंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, खैरी पियरी, जोमेल वारिकन, एंडरसन फिलिप और जैडन सील्स।