IND W Vs ENG W टी-20 सीरीज:इंग्लैंड ने भारत को 5 रन से हराया;सोफिया -डेनिएल के बीच 137 रन की पार्टनरशिप हुई

Jul 5, 2025 - 10:00
 0
IND W Vs ENG W टी-20 सीरीज:इंग्लैंड ने भारत को 5 रन से हराया;सोफिया -डेनिएल के बीच 137 रन की पार्टनरशिप हुई
इंग्लैंड विमेंस ने भारतीय विमेंस के खिलाफ लंदन के द ओवल में टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज के तीसरे मुकाबले में 5 रन से हरा दिया। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 171 रन का स्कोर बनाया, लेकिन इसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 166 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में अपने उम्मीदों को कायम रखा है। 5 टी-20 सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए चाहिए थे 12 रन भारतीय टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 12 रन चाहिए थे, पर वह नहीं बना सकी। हरमनप्रीत कौर और अमनजोत कौर मिलकर सिर्फ 6 रन ही बना की। स्मृति मंधाना रही भारत की टॉप स्कोरर ओपनर स्मृति मंधाना टॉप स्कोरर रही। उन्होंने 49 गेंदों में 56 रन बनाए। मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिल कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी हुई। शेफाली वर्मा ने 25 गेंद में 47 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी जड़े। हालांकि, इन दोनों की पार्टनरशिप टूटते ही इंग्लिश गेंदबाज हावी हो गए। उसके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। हालांकि जेमिमा रोड्रिग्स (20) और हरमनप्रीत कौर (23) ने जरूर 100 के ऊपर की स्ट्राइक रेट से छोटी-छोटी पारियां खेली, लेकिन वह टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा पाई। बैटिंग में इंग्लैंड की हुई थी अच्छी शुरुआत इससे पहले स्टैंड-इन कप्तान टैमी ब्यूमोंट ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले और डेनिएल व्याट हॉज ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 137 रन की पार्टनरशिप हुई। सोफिया ने 53 गेंदों का सामना कर 75 रन और डेनिएल व्याह हॉज ने 42 गेंदों का सामना कर 66 रन बनारए। इंग्लैंड की टीम नौ विकेट के नुकसान पर केवल 171 रन ही बना सकी। वहीं गेंदबाजी में भारत की ओर से अरुंधति रेड्डी और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा श्री चरानी ने अपने चार ओवरों में 43 रन देकर दो विकेट लिए। ________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... गुकेश ने जाग्रेब सुपरयूनाइटेड रैपिड चेस खिताब जीता:अमेरिकी प्लेयर वेस्ली सो को 36 चालों में मात दी, 18 में से 14 पॉइंट हासिल किए​​​​​​​ क्रोएशिया के जाग्रेब शहर में चल रहे सुपरयूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट में भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने रैपिड खिताब जीत लिया है। यह टूर्नामेंट ग्रैंड चेस टूर 2025 का हिस्सा है और गुकेश ने रैपिड फॉर्मेट में 18 में से 14 पॉइंट अर्जित करके यह खिताब अपने नाम किया। पूरी खबर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0