IOC की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर नोटिस:55 मकानों को चेतावनी, 15 दिन में हटाने का अल्टीमेटम

Oct 7, 2025 - 09:00
 0
IOC की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर नोटिस:55 मकानों को चेतावनी, 15 दिन में हटाने का अल्टीमेटम
प्रयागराज के दरियाबाद से करेली को जाने वाली 60 फीट रोड पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की अधिग्रहीत जमीन पर बने मकानों को नोटिस देने का सिलसिला जारी है। सोमवार को मीरापुर, हर्षवर्धन नगर व कटघर में 60 फीट रोड के आसपास बने 55 और मकानों के मालिकों को नोटिस दिए गए। नगर निगम एन्क्रोचमेंट टास्क फोर्स (आईटीएफ) के साथ आईओसी की संयुक्त टीम ने नोटिस जारी किए। कब्जेदारों को 15 दिन की मोहलत दी गई है। इसके बाद यह मकान ध्वस्त कर दिए जाएंगे। नोटिस न लेने वालों के मकान के बाहर इसे चस्पा किया गया है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक ने जाँच के बाद डीएम से कार्रवाई में सहयोग की अपेक्षा कर नगर निगम और प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को पत्र लिखा था। इसके बाद शनिवार से नोटिस देने की कार्रवाई शुरू की गई। यह अभियान एक हफ्ते तक चलेगा। दरियाबाद व करेली से सूबेदारगंज तक 60 फीट रोड के आसपास बने करीब 200 मकानों को नोटिस जारी किया जाएगा। यह नोटिस पाइप लाइन के ऊपर बने मकानों के गृहस्वामियों को जारी किया जा रहा है क्योंकि इन मकानों से दुर्घटना की आशंका हुई है। आईओसी के अधिकारी अपने साथ गैस डिटेक्टर लेकर मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया गया। आईओसी के अधिकारियों ने बताया कि कई लोगों ने पाइप लाइन की 15 से 45 फीट की जद में मकान के साथ बाथरूम और बाउंड्रीवाल भी बना रखी है। आईओसी के वरिष्ठ अभियंता शैलेष सिंह ने बताया कि अभियान में बलुआघाट व गऊघाट के कई गृहस्वामियों को भी नोटिस जारी किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0