IPL-2028 94 मैचों का हो सकता है:चैयरमैन धूमल बोले- ICC से बात जारी; 2022 से 74 मैचों का फॉर्मेट खेला जा रहा

Apr 28, 2025 - 21:00
 0
IPL-2028 94 मैचों का हो सकता है:चैयरमैन धूमल बोले- ICC से बात जारी; 2022 से 74 मैचों का फॉर्मेट खेला जा रहा
BCCI, IPL-2028 से मैचों की संख्या 74 से बढ़ाकर 94 करने पर विचार कर रहा हैं। हालांकि लीग में नई फ्रेंचाइजी लाने की कोई योजना नहीं है। पहले 2025 में 84 मैच करवाने की योजना बनाई जा रही थी, लेकिन टूर्नामेंट की विंडो के आसपास शेड्यूलिंग की कमी और इंटरनेशनल कैलेंडर को देखते हुए 74 मैचों पर ही टूर्नामेंट को सीमित रखना पड़ा। IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने ESPN को बताया कि BCCI अगले मीडिया-राइट्स साइकल 2028 से 94 मैच फॉर्मेट का टूर्नामेंट कराने की योजना बना रहा है। उन्होंने आगे कहा, हम इस बारे में ICC से चर्चा कर रहे हैं। हमने BCCI से भी इस बारे में बात की है। IPL के लिए बड़ी विंडो की जरूरत: धूमल BCCI चेयरमैन ने कहा, आइडियली हम एक बड़ी विंडो चाहते हैं, ताकि हर टीम को विपक्षी टीम के खिलाफ घरेलू और बाहरी मैदान पर खेलने का मौका मिले। इसके लिए आपको कम से कम 94 मैचों की जरूरत पड़ेगी। वहीं, टीमों की संख्या बढ़ाए जाने पर धूमल ने कहा, फिलहाल 10 टीम की संख्या अच्छी है। टूर्नामेंट में शानदार खेल होना और लोगों का इंटरेस्ट होना सबसे महत्वपूर्ण बात है। 2022 से 74 मैचों का फॉर्मेट 2022 से IPL में 74 मैचों का फॉर्मेट चला आ रहा है, जिसमें टीमों को 7 मैच घर पर और 7 मैच दूसरी टीमों के घर पर खेलने को मिलते हैं, लेकिन 2028 से 9-9 मैच घर और बाहर खेलने वाला फॉर्मेट लाया जा सकता है। 2022 से ही IPL में 2 नई टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने खेलना शुरू किया था। 2008 में टूर्नामेंट के पहले 2 सीजन 59 मैचों के खेले गए थे। ------------ IPL से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... प्रसिद्ध कृष्णा बोले- प्लेऑफ के लिए हर मैच जरूरी गुजरात टाइटंस (GT) के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का मानना है कि IPL-2025 के प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हर मैच में प्रदर्शन करना जरूरी है। प्रसिद्ध कृष्णा ने रविवार को जियोहॉटस्टार प्रेस रूम (रेस टू प्लेऑफ) में मीडिया से बातचीत की। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0