IPL-18 के 45वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 216 रन का टारगेट दिया। वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया। मुंबई ने 20 ओवर के बाद 7 विकेट खोकर 215 रन बनाए। टीम से रायन रिकेलटन (58) और सूर्यकुमार यादव (54) फिफ्टी लगाई। लखनऊ की तरफ से मयंक यादव और आवेश खान ने 2-2 विकेट झटके। लखनऊ ने 4 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 29 रन बना लिए हैं। मिचेल मार्श और निकोलस पूरन क्रीज पर हैं। ऐडन मार्करम 9 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने नमन धीर के हाथों कैच कराया। दिन का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। लिंक MI Vs LSG मैच का स्कोरकार्ड... पॉसिबल-XI
मुंबई इंडियंस: रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा। इम्पैक्ट सब: जसप्रीत बुमराह, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज, रीस टॉप्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, ऐडन मार्करम, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, आयुष बडोनी, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रिंस यादव, मयंक यादव। इम्पैक्ट सब: डेविड मिलर, शहबाज अहमद, हिम्मत सिंह, युवराज चौधरी, आकाश महाराज सिंह।