लखनऊ के ITI अलीगंज में बुधवार को जॉब फेयर का आयोजन हो रहा। जॉब फेयर में मारुति हायरिंग कर रही है। सेलेक्टेड अभ्यर्थियों को 25 हजार की मंथली सैलरी ऑफर की जा रही। अहमदाबाद के लिए हो रही हायरिंग ITI के प्लेसमेंट अधिकारी एमए खान ने बताया कि मारुति सुजुकी कंपनी अहमदाबाद प्लांट के लिए ट्रेनी के करीब 500 पदों पर भर्ती लेने जा रही है। इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, डीजल मशीन, मशीन मोटर वाहन और अन्य ट्रेड से प्रशिक्षण लेने वाले ITI के स्टूडेंट्स के लिए ये बेहतरीन अवसर है।