औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र मेंJCB की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बम्होरी का पुरवा निवासी 22 वर्षीय बाबू उर्फ अभिजीत पुत्र विशंभर निषाद के रूप में हुई है। आरोप है कि जेसीबी अवैध खनन में लगी थी। घटना शनिवार रात साढ़े सात बजे की है। अभिजीत नोएडा में मजदूरी करता था और एक माह पहले ही छुट्टी पर घर आया था। वह बाइक से गांव से देवरपुर जा रहा था। देवरपुर गांव से पहले शराब ठेका के पास नदी के लिए चकरोड से तेज गति से आई JCB ने उसे कुचल दिया। घटना के बाद JCB चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। उन्होंने JCB को पकड़ने और अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर नदी किनारे से JCB को बरामद कर लिया। कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। कार्रवाई के आश्वासन के बाद दो घंटे में जाम खुला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिवार में 6 माह की बेटी है। वह पांच भाइयों और तीन बहनों में दूसरे नंबर का था। थाना प्रभारी जय प्रकाश पाल ने बताया कि JCB को जब्त कर लिया गया है, लेकिन अवैध खनन के बारे में जानकारी नहीं है।