नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने JEE मेन्स 2026 का डीटेल्ड नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।सेशन 1 के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस 31 अक्टूबर से शुरू हो गया है। कैंडिडेट्स NTA की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं। अप्लाई करने की लास्ट डेट 27 नवंबर है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, JEE Mains 2026 पहले चरण की परीक्षा 21 से 30 जनवरी, 2026 के बीच और दूसरे चरण की परीक्षा 1 से 10 अप्रैल, 2026 के बीच आयोजित कराई जाएगी। एग्जाम सेंटर्स बढ़ाए जाएंगे NTA नोटिफिकेशन के मुताबिक, हर साल की तरह इस साल भी अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ेगी। इसलिए उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए शहरों में एग्जाम सेंटर्स की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि अभ्यर्थियों को उनकी सुविधानुसार घर के पास ही परीक्षा केंद्र मिलें। इसके अलावा, NTA की ओर से दिव्यांग उम्मीदवारों को भी बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएगी। फॉर्म रिजेक्ट होने से बचने के लिए सर्टिफिकेट अपडेट करें NTA ने 29 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी कर सर्टिफिकेट अपडेट करने के लिए कहा था। ऐसा करके एस्पिरेंट्स बाद में फॉर्म रिजेक्ट होने से बच सकते हैं। इसमें 3 डॉक्यूमेंट्स अपडेट करने की बात की गई थी- इसी के साथ कैंडिडेट्स आधार कार्ड की डिटेल्स चेक कर लें। आधार कार्ड पर कैंडिडेट्स का नाम, डेट ऑफ बर्थ, फोटो, एड्रेस और पिता का नाम सही होना चाहिए। साथ ही डेट ऑफ बर्थ, 10वीं की मार्कशीट से मैच करनी चाहिए। वहीं, पर्सन विद डिसएबिलिटी यह सुनिश्चित करें कि उनके सर्टिफिकेट वैलिड, अपडेटेड और जरूरत की मुताबिक रिन्यू कराए गए हों। इसी तरह रिजर्व कैटेगरी के स्टूडेंट्स भी अपने सर्टिफिकेट्स चेक कर लें। नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें ------------------------------------- ऐसी ही और खबरें पढ़ें... मोटू-पतलू सिखाएंगे इनकम टैक्स के गुर:स्कूली बच्चों में जागरुकता बढ़ाना मकसद; CBSE बोर्ड ने 8 कॉमिक बुक्स पब्लिश की CBSE यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने स्टूडेंट्स को इनकम टैक्स पढ़ाने का एक बेहद मजेदार तरीका ईजाद किया है। पूरी खबर पढ़ें...