JEE Advanced AAT रिजल्‍ट जारी:jeeadv.ac.in पर देखें स्कोरकार्ड; JoSAA काउंसलिंग से होगा सीट अलॉटमेंट

Jun 8, 2025 - 20:00
 0
JEE Advanced AAT रिजल्‍ट जारी:jeeadv.ac.in पर देखें स्कोरकार्ड; JoSAA काउंसलिंग से होगा सीट अलॉटमेंट
IIT कानपुर ने JEE Advanced आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट यानी AAT का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है। जो स्‍टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना एग्‍जाम रिजल्‍ट ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं। स्कोर चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना JEE Advanced रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और फोन नंबर दर्ज करना होगा। स्‍कोरकार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें 5 जून को हुई थी JEE Advanced परीक्षा AAT परीक्षा 5 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थी। जो कैंडिडेट्स AAT परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए हैं, वे BArch यानी बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्सेज में एडमिशन के पात्र हैं। JEE Advanced AAT पासिंग क्राइटेरिया JEE Advanced AAT क्‍वालिफाई करने के लिए छात्रों को JEE Advanced 2025 की जॉइंट इंप्लिमेंट कमेटी द्वारा तय की गई कट-ऑफ से ज्‍यादा नंबर स्‍कोर करने होंगे। इस परीक्षा के लिए कोई रैंकिंग लिस्‍ट जारी नहीं की जाएगी। IIT खड़गपुर, IIT (BHU) वाराणसी और IIT रुड़की के BArch कोर्सेज में एडमिशन पाने के लिए कैंडिडेट्स को कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 75% नंबर स्‍कोर करने होंगे और JEE Advanced AAT क्लियर करना होगा। हालांकि, SC, ST और PwD वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कक्षा 12वीं में न्यूनतम 65% अंक होना अनिवार्य है। JEE Advanced AAT में सीट अलॉटमेंट उम्मीदवारों की JEE Advanced 2025 में कैटेगरी-बेस्‍ड ऑल इंडिया रैंक (AIR) के अनुसार किया जाएगा। ----------- ये खबरें भी पढ़ें... खत्‍म हो रहा IITs का जादू? रिसर्च, स्‍कॉलरशिप के लिए JEE टॉपर्स चुन रहे IISc, MIT; कैसे बदल रहा एस्पिरेंट्स का ट्रेंड JEE एड्वांस में ऑल इंडिया रैंक 8 हासिल करने वाले देवेश भईया ने IIT न जाने का फैसला किया है। इसी तरह AIR 5 हासिल करने वाले उज्जवल केसरी को भी IIT जाने में कोई इंट्रेस्ट नहीं है। तो आखिर वो करना क्या चाहते हैं? दरअसल, देवेश ने कैंब्रिज की मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी MIT को चुना है। वहीं उज्जवल केसरी IISC यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरू जाना चाहते हैं। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0