JEE Advanced रिजल्‍ट जारी:कोटा के राजित गुप्‍ता टॉपर बने; कट-ऑफ 74 मार्क्‍स; JoSAA काउंसलिंग रजिस्‍ट्रेशन 3 जून से

Jun 2, 2025 - 14:00
 0
JEE Advanced रिजल्‍ट जारी:कोटा के राजित गुप्‍ता टॉपर बने; कट-ऑफ 74 मार्क्‍स; JoSAA काउंसलिंग रजिस्‍ट्रेशन 3 जून से
IIT कानपुर ने JEE Advanced एग्‍जाम का रिजल्‍ट आज 2 जून को जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। कुल 1,80,422 स्‍टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 54,378 क्‍वालिफाई हुए हैं। रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें कोटा के राजित गुप्‍ता ने टॉप किया कोटा में रहकर तैयारी करने वाले राजित गुप्ता ने परीक्षा में टॉप किया है। राजित के पिता दीपक गुप्ता कोटा में ही BSNL में इंजीनियर हैं जबकि मां डॉ. श्रुति अग्रवाल कोटा के जेडीबी गर्ल्स कॉलेज में प्रोफेसर हैं। अपनी कामयाबी पर राजित ने कहा- हर अपनी हर गलती से सबक लिया। उन गलतियों को रिपीट नहीं किया। गलतियां दूर होने से ही सब्जेक्ट की नींव मजबूत होती है। मेरा की ऑफ सक्सेस है, हैप्पीनेस। हर हाल में खुश रहता हूं। अब भी मौका मिलता है तो कॉलोनी के बच्चों के साथ खेलता हूं। अपनी तैयारी को लेकर कॉन्फिडेंट रहता हूं। आंसर-की, मेरिट लिस्ट भी जारी रिजल्ट के साथ-साथ फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है। इसके अलावाJEE एडवांस्ड के कट-ऑफ मार्क्स, टॉपर्स लिस्ट और उनके मार्क्स भी जारी किए गए हैं। 74 मार्क्‍स रहा कट-ऑफ इस साल कॉमन रैंक लिस्‍ट के लिए मिनिमम कट-ऑफ 20.56% रहा। OBC,EWS के लिए कट-ऑफ 10.50% जबकि SC,ST कैंडिडेट्स के लिए 10.28% रहा है। स्‍कोर वाइज कट-ऑफ कॉमन रैंक लिस्‍ट के लिए 74 मार्क्‍स रहा। वहीं OBC, EWS के लिए कट-ऑफ स्‍कोर 66, जबकि SC,ST के लिए 37 रहा है। बता दें कि 2024 में कट-ऑफ 93 मार्क्‍स, और 2023 में 86 मार्क्‍स रहा था। कट-ऑफ स्‍कोर इस साल सभी कैटेगरी के लिए कम हुआ है। काउंसलिंग रजिस्‍ट्रेशन 3 जून से शुरू कैंडिडेट्स अपने स्‍कोर के आधार पर JoSAA काउंसलिंग में शामिल होंगे और अपनी पसंद के इंस्टीट्यूट्स में दाखिला लेंगे। काउंसलिंग रजिस्‍ट्रेशन मंगलवार 3 जून को शुरू होंगे। चॉइस फिलिंग के लिए 9 दिन का समय काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया 3 जून से शुरू होगी और 28 जुलाई तक चलेगी। इस साल काउंसलिंग कुल 6 राउंड में होगी। हालांकि, पिछले साल काउंसलिंग 5 राउंड में ही पूरी हो गई थी। चॉइस फिलिंग के लिए स्‍टूडेंट्स को 9 दिन का समय मिलेगा और 11 जून तक अपनी चॉइस लॉक करनी होगी। लड़कियों के लिए सुपरन्‍यूमरेरी कोटा IITs में लड़कियों के लिए सुपरन्‍यूमरेरी कोटा लागू रहेगा। हालांकि, लड़कियों को फीमेल पूल और जेंडर न्‍यूट्रल पूल दोनों के तहत एडमिशन मिलेगा। अच्‍छी रैंक पर लड़कियां जेंडर न्‍यूट्रल सीट पर भी एडमिशन ले सकती हैं। चॉइस लॉक के बाद चेंज का ऑप्‍शन नहीं होगा JoSAA के नियमों के अनुसार, स्‍टूडेंट्स को लास्‍ट डेट से पहले अपनी चॉइस लॉक करनी होगी। ऐसा न करने पर ऑटोमैटिक चॉइस लॉक हो जाएगी। चॉइस लॉक होने के बाद बदली नहीं जा सकेगी। JEE एडवांस्ड एग्जाम पैटर्न JEE एडवांस्ड एग्जाम ऑनलाइन मोड में होता है। एग्जाम में दो पेपर पेपर 1 और पेपर 2 होते हैं। दोनों टेस्ट पेपर्स को सॉल्व करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है। दोनों पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से जुड़े सवाल होते हैं। एक पेपर में टोटल 58 सवाल होते हैं यानी हर सेक्शन में 18 सवाल होते हैं। JEE एडवांस्ड देने के लिए एग्जाम का पहला स्टेज यानी JEE Mains क्वालिफाई करना जरूरी है। JEE Mains ऑनलाइन मोड में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कंडक्ट करती है। वहीं, देश के टॉप 7 IITs में से कोई एक हर साल JEE एडवांस्ड का एग्जाम कंडक्ट करता है। ये IITs हैं - IIT खड़गपुर, IIT कानपुर, IIT मद्रास, IIT दिल्ली, IIT बॉम्बे, IIT गुवाहाटी, IIT रुड़की और IISc बेंगलुरु। ------------- ये खबरें भी पढ़ें... डॉक्टर-क्रिकेटर बनना चाहते थे, जेईई एडवांस्ड टॉप किया: पहली रैंक वाले राजित गुप्ता के पिता को आरपीईटी में मिली थी 48वीं रैंक सोमवार को आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया। संभवत: ऐसा पहली बार हुआ है कि कोटा के लोकल स्टूडेंट ने देशभर में पहला स्थान हासिल किया। एग्जाम में हरियाणा के रहने वाले सक्षम ने दूसरी रैंक हासिल की है। पूरी खबर पढ़ें... जेईई एडवांस्ड 2025 में बुरहानपुर के माजिद की AIR-3 रैंकिंग: मध्यप्रदेश के टॉपर रहे; जबलपुर के देव के कैमिस्ट्री में 100 में से 100 नंबर जेईई एडवांस्ड 2025 में बुरहानपुर के माजिद मुजाहिद हुसैन ने ऑल इंडिया रैंक- 3 हासिल की है। वे मध्यप्रदेश के टॉपर रहे हैं। पहले स्थान पर राजित गुप्ता और दूसरे स्थान पर सक्षम जिंदल हैं। दोनों कैंडिडेट कोटा (राजस्थान) से हैं।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें...​​​​​​​ BSF की असिस्‍टेंट कमांडेंट नेहा भंडारी को कमेंडेशन डिस्‍क: तीसरी पीढ़ी की सुरक्षाकर्मी हैं; पाकिस्‍तानी पोस्‍ट से 150 मीटर दूर रहकर 72 घंटे मुकाबला किया 6 और 7 मई की दरमियानी रात, भारतीय मिसाइलों ने पाकिस्‍तान और PoK में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस कार्रवाई से बौखलाई पाकिस्‍तानी सेना ने सीमा से सटे इलाकों में गोलीबारी शुरू कर दी। पाकिस्‍तानी पोस्‍ट से महज 150 मीटर दूर भारत के अखनूर पोस्‍ट की कमान असिस्‍टेंट कमांडेंट नेहा भंडारी के हाथ में थी। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0