JITO ने 9 लाख पेड़ लगाने का संकल्प लिया:'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान से जुड़कर पर्यावरण संरक्षण की पहल

Sep 18, 2025 - 00:00
 0
JITO ने 9 लाख पेड़ लगाने का संकल्प लिया:'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान से जुड़कर पर्यावरण संरक्षण की पहल
जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) ने पूरे देश में हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान से जुड़ते हुए JITO ने 9 लाख पेड़ लगाने का संकल्प लिया है। इस राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न राज्यों और शहरों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में लखनऊ चैप्टर ने अभियान की शुरुआत इंदिरानगर भूतनाथ स्थित अहिंसा उपवन से की, जहां एक ही दिन में 501 पेड़ लगाए गए। प्रतिदिन लगभग 500 पौधे लगाने का प्रयास लखनऊ चैप्टर के चीफ सेक्रेटरी अभिषेक जैन ने बताया कि संगठन ने आगामी 15 दिनों में शहर में 10 हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने कहा, हम प्रतिदिन लगभग 500 पौधे लगाने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि लक्ष्य समय पर पूरा हो और शहर हरियाली से आच्छादित हो। सुरक्षा और संरक्षण की जिम्मेदारी भी JITO उठाएगा चैप्टर के चेयरमैन पवन जैन ने इस अवसर पर कहा कि संगठन पेड़ लगाने के लिए सरकार से भी सहयोग ले रहा है, ताकि उचित स्थानों पर वृक्षारोपण हो सके और उनका व्यवस्थित रखरखाव किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह मुहिम केवल पौधे लगाने तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि उनकी सुरक्षा और संरक्षण की जिम्मेदारी भी JITO उठाएगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम में समाज के कई गणमान्य सदस्य और युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर कैलाश चंद्र, अरविन्द, अनुरोध, अतिशय, राहुल, दिव्य, ऋषभ, भरत, वंदना, आकांक्षा, गोलड़ी और आनंद सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0