JNT क्रिकेट के लिए कप्तानों की घोषणा 18 को:लाटरी के माध्यम से टीमों का होगा नामकरण, 19 से शुरू होंगे मैच

May 18, 2025 - 09:00
 0
JNT क्रिकेट के लिए कप्तानों की घोषणा 18 को:लाटरी के माध्यम से टीमों का होगा नामकरण, 19 से शुरू होंगे मैच
JNT अंडर-12 के लिए खिलाड़ियों के चयन के बाद उनका 3 दिवसीय कैंप समाप्त हो गया है। इस कैंप में खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के टिप्स दिए गए। आगामी मैचों को कैसे रोमांचक बनाना है ये बताया गया। क्रिकेट प्रशिक्षकों ने सभी खिलाड़ियों पर अपनी नजर रखी और उन्हें टिप्स दिए। आज होगा टीम का नामकरण 3 दिवसीय कैम्प की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब टीम का नामकरण किया जाएगा। क्रिकेट कोच राहुल सप्रू और विकास यादव ने टीम का गठन किया और साथ ही कप्तान चयन की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया है। इसकी घोषणा 18 मई यानि रविवार को कानपुर साऊथ मैदान पर शाम 5 बजे से प्रारम्भ होगी। उद्घाटन समारोह के अवसर पर लाटरी द्वारा टीमों के नामकरण किए जाएंगे। 19 मई से होंगे मैच आयोजन सचिव अमित मिश्रा के अनुसार प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब 19 मई से यह चयनित खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कानपुर साऊथ मैदान के दोनों पिचों पर प्रतिदिन 2 मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का फाइनल मैच कानपुर साऊथ मैदान पर 8 जून को खेला जाएगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि यूपीसीए के निदेशक डॉ. डीएस चौहान होंगे। समारोह की अध्यक्षता यूपीसीए के निदेशक रियासत अली करेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0