KGMU कुलपति आवास से चंदन का पेड़ चोरी:सिक्योरिटी के बावजूद घुस गए चोर, चीफ प्रॉक्टर की तहरीर पर FIR दर्ज

Jun 30, 2025 - 00:00
 0
KGMU कुलपति आवास से चंदन का पेड़ चोरी:सिक्योरिटी के बावजूद घुस गए चोर, चीफ प्रॉक्टर की तहरीर पर FIR दर्ज
KGMU के कुलपति आवास में लगा चंदन का पेड़ चोर काट ले गए। इस मामले में चीफ प्रॉक्टर क्षितिज श्रीवास्तव ने चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। KGMU परिसर में कुलपति का आवास है। बीते दिनों उनके आवास के अंदर लॉन में लगा चंदन का पेड़ कोई काट कर चोरी कर ले गए। 24 जून को इसकी जानकारी चीफ प्रॉक्टर क्षितिज श्रीवास्तव को हुई। क्षितिज श्रीवास्तव ने इस संबंध में चौक कोतवाली में 26 जून को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल खाली है कुलपति का आवास KGMU कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद फिलहाल निरालानगर स्थिति अपने आवास में रह रही हैं। इसके चलते KGMU कैंपस का कुलपति आवास फिलहाल खाली है। कुलपति आवास पर सिक्योरिटी की तैनाती रहती है। कैंपस के बेहद सेंसिटिव इलाके में हुई इस घटना ने एक बार फिर KGMU में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0