लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चला कर सैरपुर में कार्रवाई करते हुए 2 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। वहीं, गोसाईंगंज के दुलारमऊ में एक अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किया गया। प्रवर्तन जोन-4 की जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय ने बताया कि बलराम रावत, राजकिशोर चौबे सैरपुर के घुवैला कमलाबाद में 2 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग करवा रहे थे। इसी तरह राजेश रावत कमलाबाद में 2 बीघा में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग करते हुए अवैध कालोनी विकसित कर रहे थे। दोनों मामलों में प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना काम किया जा रहा था। जिसके बाद प्रवर्तन टीम ने पुलिस बल के साथ मिल कर उसे ध्वस्त किया। प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि राकेश सिंह, प्रशांत सिंह गोसाईंगंज के दुलारमऊ में किसान पथ के पास लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा है। जिसे विहित न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पूर्व में सील किया गया था। वर्तमान में विपक्षी द्वारा सील तोड़कर बिल्डिंग में फिनिशिंग करवाई जा रही थी। स्थल निरीक्षण में मामला उजागर होने पर प्रवर्तन टीम ने फिर से उसे सील किया।