LDA अब नहीं बनाएगा सेकंड इनिंग होम्स:2 साल बाद प्रस्ताव रद्द कर दिया, विराजखंड का प्लॉट बेचा जाएगा

Dec 7, 2025 - 10:00
 0
LDA अब नहीं बनाएगा सेकंड इनिंग होम्स:2 साल बाद प्रस्ताव रद्द कर दिया, विराजखंड का प्लॉट बेचा जाएगा
लखनऊ के गोमतीनगर के विराजखंड में वरिष्ठ नागरिकों के लिए तैयार की जा रही सेकंड इनिंग होम्स योजना रद्द हो गई है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने 2023 की बोर्ड बैठक में जिस महत्वाकांक्षी परियोजना को हरी झंडी दी थी, वही योजना दो साल बाद हाईटेंशन लाइन की बाधा के कारण पूरी तरह समाप्त कर दी गई। अब LDA ने निर्णय लिया है कि जिस प्लॉट पर यह आवासीय परियोजना बननी थी, उसे बेचा जाएगा। LDA ने कुछ समय पहले ड्रोन सर्वे कराकर वाटर बॉडी के पास स्थित 2500 वर्गमीटर का वह प्लॉट चिह्नित किया था, जहां सात मंजिला सेकेंड इनिंग होम्स बनाने की तैयारी थी। लेकिन जांच के दौरान पता चला कि प्लॉट के ठीक ऊपर से हाईटेंशन तार गुजर रहे हैं। सुरक्षा नियमों के अनुसार ऐसी जगह पर बहुमंजिला इमारत खड़ी करना संभव नहीं है। तकनीकी जोखिम का हवाला देते हुए LDA ने परियोजना को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया। बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को आधिकारिक रूप से निरस्त कर दिया गया। क्या बनने वाला था इस प्लॉट पर? रद्द की गई परियोजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई थी। योजना के अनुसार सात मंजिला इमारत में हर फ्लोर पर 400 वर्गफुट के 8 स्टूडियो फ्लैट बनाए जाने थे। फ्लैट्स को इस तरह डिजाइन किया जाना था कि बालकनी, ड्रेसिंग रूम और बाथरूम में अधिक स्पेस मिले। परिसर में क्लब हाउस, जिम, योगा/मेडिटेशन सेंटर, फिजियोथेरेपी सेंटर, कम्युनिटी किचन, बड़ा लॉन और स्विमिंग पूल भी तैयार किया जाना था। वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिसर में स्थायी एम्बुलेंस की सुविधा अनिवार्य की गई थी। यह फ्लैट 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को लीज पर दिए जाने थे। LDA ने इन्हें फ्री-होल्ड न करने का निर्णय लिया था। तकनीकी बाधाओं और सुरक्षा मानकों के चलते LDA ने पूरी योजना ही खत्म कर दी। नई बोर्ड बैठक में प्लॉट को बाजार में बेचने का प्रस्ताव पास कर दिया गया है। दो साल की योजना, भारी उम्मीदें और विस्तृत तैयारी हाईटेंशन लाइन की वजह से खत्म हो गई, और अब विराज खंड का यह प्लॉट सेकेंड इनिंग होम्स के बजाय बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0