लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के अफसरों की प्रबंध नगर योजना और नैमिष नगर योजना से जुड़े मामलों पर किसानों की एक अहम बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता विधायक योगेश शुक्ला ने की। प्रबंध नगर योजना: पुरानी आबादी छोड़ने और विकास कार्यों पर हुई चर्चा
बैठक में प्रबंध नगर योजना के अंतर्गत अधिग्रहीत गांवों में पुरानी आबादी को सुरक्षित रखने, सामुदायिक भवनों और पार्कों के निर्माण जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। यह भी बताया गया कि मामले रेफरेंस कोर्ट में विचाराधीन हैं, और किसान चाहते हैं कि फैसला आने तक विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाए। सर्किल रेट में असमानता बनी किसानों की सबसे बड़ी चिंता
नैमिष नगर योजना के अंतर्गत अधिग्रहीत हो रहे ग्रामों के सर्किल रेट में भारी अंतर किसानों की सबसे बड़ी चिंता रही। किसानों ने स्पष्ट रूप से कहा कि अलग-अलग दरों पर मुआवजा देना अन्यायपूर्ण है। इस पर लखनऊ विकास प्राधिकरण वीसी प्रथमेश कुमार ने आश्वासन दिया कि इस असमानता को जल्द दूर किया जाएगा और सभी प्रभावित किसानों को एक समान मुआवजा प्रदान करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।