LU में दाखिले के लिए 15 जून तक करे आवेदन:पहले 31 मई को लास्ट डेट थी, अब 15 दिन का और मिला मौका

Jun 1, 2025 - 03:00
 0
LU में दाखिले के लिए 15 जून तक करे आवेदन:पहले 31 मई को लास्ट डेट थी, अब 15 दिन का और मिला मौका
लखनऊ विश्वविद्यालय के UG पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अब 15 जून तक का अवसर है। सेंट्रल एडमिशन सेल के अंतर्गत समर्थ पोर्टल के माध्यम से सत्र 2025-26 के पंजीकरण( LURN) और UG पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश के लिए आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया को बीते 17 अप्रैल को तय कर दिया गया थ। अंतिम तिथि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 31 मई तय की गई थी, अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे बढ़ाकर 15 जून कर दिया है। इस वजह से बढ़ाई गई लास्ट डेट विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट (CUET) की प्रक्रिया को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवेदन की तारीख को आगे बढ़ाया है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रोफेसर दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि CUET में प्रवेश के लिए 3 मई से एंट्रेंस एग्जाम की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में छात्र इस परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए थे. ज्यादातर छात्रों को आवेदन फॉर्म भरने में विलंब हुआ है। इसी को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाया है। लखनऊ विश्वविद्यालय और उससे सम्बद्ध-सहयुक्त महाविद्यालयों में जिन स्टूडेंट्स को किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना है, वह अपना LURN रजिस्ट्रेशन पंजीकरण पहले कराएंगे। जिसका पंजीकरण शुल्क पूर्व 100 है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0