लखनऊ विश्वविद्यालय की PG प्रवेश सत्र 2025-26 के तहत बुधवार को 6 पाठ्यक्रमों एमए- हिंदी, सोशियालाॅजी, साइकोलाॅजी, एमकाॅम- अप्लाइड इकोनाॅमिक्स, मास्टर ऑफ सोशल वर्क, मास्टर ऑफ हाॅस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन पाठ्यक्रमों की पहली आवंटन सूची जारी कर दी गई। 17 तक जमा करनी होगी फीस प्रवेश समन्वयक प्रो.अनित्य गौरव ने बताया कि अभ्यर्थी वेबसाइट पर आवंटन सूची देख कर सीट कन्फर्म करने के लिए 17 अगस्त तक फीस जरूर जमा कर दें। इन विषयों की मेरिट भी जारी इसके अलावा LLB, MBA और एमए-मास काॅम की कंप्लीट मेरिट सूची जारी कर दी गई। एडमिशन सेल प्रभारी प्रो.अनित्य गौरव ने बताया कि अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।