लखनऊ विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स को HCL टेक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में जॉब का मौका है। LU के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल की ओर से विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों के UG स्टूडेंट्स के लिए ग्रेजुएट ट्रेनी पद के लिए HCL टेक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में जॉब के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन कोर्स के स्टूडेंट्स हो सकेंगे शामिल प्लेसमेंट सेल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ.हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि HCL टेक में बीए, बीएससी, बीबीए, बीसीए और बीकॉम पाठ्यक्रमों के UG छात्र ग्रेजुएट ट्रेनी पद के लिए 2.4 लाख वार्षिक पैकेज पर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए छात्र 4 मई से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए 2 लिंक जारी किए गए हैं। दोनों लिंक पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। TCS में इस पाठ्यक्रम के स्टूडेंट्स की होगी भर्ती टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की ओर से बीसीए, बीएससी कंप्यूटर साइंस, गणित, सांख्यिकी, भौतिकी, रसायन विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, साइबर सुरक्षा, बायोकेमिस्ट्री और बीवॉक सीएस या आईटी जैसे पाठ्यक्रमों से 2024 व 2025 बैच के विद्यार्थी ग्रेजुएट ट्रेनी पद के लिए अधिकतम 2.82 लाख वार्षिक तक के पैकेज पर आवेदन कर सकते हैं। पात्र छात्रों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं, 12वीं, और स्नातक होना आवश्यक है। इच्छुक अभ्यर्थी 11 मई तक लिंक के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं।