लखनऊ विश्वविद्यालय और एफिलिएटेड कॉलेजों के स्टूडेंट्स के पास रिलेशनशिप मैनेजर के 50 पदों पर रोजगार पाने का अवसर है। इन्हें सालाना 3.6 लाख रुपये का पैकेज मिलेगा। संस्था मेधा ने LU की कैंपस प्लेसमेंट सेल के माध्यम से आवेदन मांगे हैं। साल 2011 से अब तक इस संस्था ने करीब दो लाख युवाओं को रोजगार दिया है। यह संस्था कई संस्थानों के साथ जुड़कर उनका काम करती है। कैंपस में होगा फुल टाइम रिक्रूटमेंट इस फुल टाइम प्रोफइल में रिलेशनशिप मैनेजर का काम छात्रों को प्रशिक्षण देना, कॉलेजों से संपर्क बनाना और इंटर्नशिप व प्लेसमेंट प्रक्रियाओं का समन्वय करना है। इसके अलावा सीआईएस और एमएस ऑफिस के माध्यम से डाटा प्रबंधन का भी काम करना होगा। 3.6 लाख का मिलेगा पैकेज रोजगार पाने के लिए किसी भी विषय में UG की डिग्री होनी चाहिए। PG को वरीयता मिलेगी। इसके साथ ही अच्छे संचार, सहयोग,समस्या समाधान और डाटा प्रबंधन का जानकार भी होना चाहिए। चयनितों को सालाना 3.6 लाख रुपये का पैकेज दिया जाएगा। 15 दिसंबर तक आवेदन का मौका LU के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अनूप कुमार ने बताया कि संस्था की ओर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक विद्यार्थी 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। कैंपस प्लेसमेंट की तारीख बाद में तय होगी।