MLC की सनरूफ आतिशबाजी:मथुरा में चलती डिफेंडर गाड़ी से की आतिशबाजी,Vedio हुआ वायरल

Oct 23, 2025 - 03:00
 0
MLC की सनरूफ आतिशबाजी:मथुरा में चलती डिफेंडर गाड़ी से की आतिशबाजी,Vedio हुआ वायरल
मथुरा में दिवाली के अवसर पर रालोद के MLC का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में MLC गाड़ी के सनरूफ से निकलकर आतिशबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान गाड़ी रिहायशी इलाके से होकर गुजर रही है। MLC का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया वीडियो राष्ट्रीय लोकदल के MLC योगेश नौहवार ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें वह लग्जरी गाड़ी डिफेंडर के सन रूफ से बाहर निकल कर खड़े हैं और एक हाथ में स्काई शॉट्स टाइप आतिशबाजी लेकर चला रहे हैं। 48 सेकेंड का यह वीडियो दिवाली की रात का बताया जा रहा है। विधायक लिखी गाड़ी से की आतिशबाजी MLC योगेश नौहवार जिस डिफेंडर गाड़ी के सन रूफ से निकलकर आतिशबाजी कर रहे हैं उस पर विधायक लिखा है और उसका नंबर UP 85 T 0001 है। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी उन्हीं की है। जबकि एक गाड़ी आगे भी चल रही है। जिसमें बैठे लोग उनका वीडियो बना रहे हैं। रिहायशी इलाके में चलती गाड़ी से कर रहे आतिशबाजी MLC योगेश नौहवार जिस इलाके में चलती गाड़ी में आतिशबाजी कर रहे हैं वह रिहायशी नजर आ रहा है। आतिशबाजी के दौरान 3 लड़के बाइक पर बैठ कर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह लड़के भी वीडियो बनाते हैं। इसके अलावा वहां से अन्य वाहन भी गुजर रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0