MMMTU में नए कोर्स की तैयारी:एमटेक इन एवियनिक्स समेत MBBS और बीएससी-बीएड शुरू होंगे

Jun 4, 2025 - 12:00
 0
MMMTU में नए कोर्स की तैयारी:एमटेक इन एवियनिक्स समेत MBBS और बीएससी-बीएड शुरू होंगे
गोरखपुर स्थित मदन मोहन मालवीय टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी ने नए शैक्षणिक सत्र से कई नए पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। यूनिवर्सिटी एमटेक इन इंटेलिजेंट एवियनिक्स एंड स्पेस रोबोटिक्स कोर्स में 18 सीटों पर प्रवेश देगी। विद्या परिषद ने 100 सीटों के साथ बीएससी-बीएड कोर्स को मंजूरी दी है। एमबीबीएस कोर्स सत्र 2026-27 से प्रारंभ होगा। यूनिवर्सिटी बीडीएस, बीएससी नर्सिंग और बीबीए हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन जैसे कोर्स भी शुरू करेगी। इन सभी कोर्स के लिए नियामक प्राधिकरणों से अनुमति ली जाएगी। परिषद ने स्नातकोत्तर छात्रों को भी रेमेडियल और मेकअप क्लास की सुविधा देने का निर्णय लिया है। यह सुविधा पहले केवल स्नातक छात्रों के लिए उपलब्ध थी। स्नातक पाठ्यक्रमों की फीस में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी। हालांकि फीस संरचना को पुनर्गठित किया जाएगा। यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी की स्थापना को भी मंजूरी मिल गई है। बीएससी-बीएड में प्रवेश एनसीटीई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0