MMMUT में MBBS कोर्स की तैयारी:शासन ने मांगा स्पष्टीकरण, सोमवार को होगी वित्त समिति की बैठक

Oct 6, 2025 - 12:00
 0
MMMUT में MBBS कोर्स की तैयारी:शासन ने मांगा स्पष्टीकरण, सोमवार को होगी वित्त समिति की बैठक
गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) में अगले सत्र से MBBS पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी चल रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने शासन को प्रस्ताव भेजा था, जिस पर शासन ने तीन बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा है। इस प्रस्ताव पर सोमवार को वित्त समिति की बैठक में विस्तार से चर्चा की जाएगी। शासन ने उठाए वित्तीय और संरचनात्मक सवाल शासन की ओर से कहा गया है कि सत्र 2026-27 से 100 सीटों का MBBS कोर्स स्ववित्तपोषित प्रणाली के तहत शुरू करने की सिफारिश विश्वविद्यालय की विद्या परिषद ने दी है, लेकिन इस पर वित्त समिति की स्वीकृति का उल्लेख नहीं है। इसके अलावा शासन ने यह भी स्पष्ट करने को कहा है कि विश्वविद्यालय के पास बिल्डिंग, लैब और अन्य सभी संसाधन मेडिकल पाठ्यक्रम के मानकों के अनुरूप हैं या नहीं। वित्त समिति की बैठक में इन बिंदुओं पर निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर शुरू हुई प्रक्रिया दो मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में प्राविधिक शिक्षा विभाग की बैठक हुई थी, जिसमें सीएम ने तकनीकी शिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता सुधारने और इंटर-डिसिप्लिनरी कोर्स (मेडिकल साइंस) शुरू करने के निर्देश दिए थे। इसी निर्देश के बाद MMMUT ने चिकित्सा संकाय खोलने की योजना पर काम शुरू किया है। NMC से ली जाएगी 100 सीटों की मान्यता सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद विश्वविद्यालय नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) से MBBS कोर्स की मान्यता मांगेगा। शुरुआत में 100 सीटों की मान्यता के लिए आवेदन भेजने की तैयारी है। NMC के मानक के अनुसार 100 सीटों के लिए 500 बेड वाले अस्पताल की आवश्यकता होती है। फिलहाल विश्वविद्यालय प्रशासन ने जिला अस्पताल और महिला अस्पताल (कुल 600 बेड) के चिकित्सा अधीक्षकों से समन्वय कर साझेदारी की दिशा में पहल की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0