MUIT लखनऊ में ग्रैंड बॉट फिएस्टा 2025 शुरू:देशभर से 300 से अधिक प्रतिभागियों ने तकनीकी इनोवेशन दिखाए

Nov 11, 2025 - 19:00
 0
MUIT लखनऊ में ग्रैंड बॉट फिएस्टा 2025 शुरू:देशभर से 300 से अधिक प्रतिभागियों ने तकनीकी इनोवेशन दिखाए
महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MUIT) के लखनऊ कैंपस में महर्षि स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (MSOET) द्वारा ग्रैंड महर्षि बॉट फिएस्टा 2025 का आयोजन मंगलवार को शुरू हुआ। दो दिवसीय इस रोबोटिक्स फेस्ट में देशभर से 300 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी तकनीकी प्रतिभा और भविष्य की तकनीक दर्शाने वाले नवाचार प्रस्तुत किए। फेस्ट के उद्घाटन सत्र में प्रसिद्ध इनोवेटर और 'ड्रोन मैन ऑफ इंडिया' डॉ. मिलिंद राज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने युवाओं में नवाचार की बढ़ती क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता युवाओं की प्रयोगधर्मिता और वैज्ञानिक दृष्टि से ही संभव है। डॉ. राज ने छात्रों को रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में नए प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। ऑटोमेशन तकनीक पर आधारित रोबोटिक प्रदर्शन आकर्षण रहा इस दौरान कैंपस में हाई-टेक मॉडल्स, AI आधारित प्रोजेक्ट्स और सेंसर तथा ऑटोमेशन तकनीक पर आधारित रोबोटिक प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहे। प्रतिभागियों ने रोबोटिक रेस, लाइन-फॉलोइंग बॉट, वॉर बॉट, इनोवेशन शोकेस और टेक एक्ज़ीबिशन जैसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया। दर्शकों और जजों ने छात्रों की तकनीकी समझ, सटीकता और नए विचारों की सराहना की। आयोजकों के अनुसार, बॉट फिएस्टा 2025 का मुख्य उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और प्रयोगात्मक शिक्षा को बढ़ावा देना है। इसका लक्ष्य है कि छात्र केवल डिग्री तक सीमित न रहकर भविष्य के इनोवेटिव टेक्नोक्रेट बनें। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि ऐसे आयोजनों से युवाओं को वास्तविक औद्योगिक अनुभव मिलता है और उनका आत्मविश्वास बढ़ता है।इस दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन बुधवार को फाइनल प्रतियोगिताओं और सम्मान समारोह के साथ होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0