NExT एग्‍जाम एक बार फिर टला:NEET PG और FMGe को रिप्‍लेस करेगा, साल में 2 बार मौका; जानें क्‍या है तैयारी

Nov 4, 2025 - 14:00
 0
NExT एग्‍जाम एक बार फिर टला:NEET PG और FMGe को रिप्‍लेस करेगा, साल में 2 बार मौका; जानें क्‍या है तैयारी
नेशनल एग्जिट टेस्ट यानी NExT एक बार फिर कुछ सालों के लिए टाल दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, परीक्षा तब तक स्थगित रहेगी जब तक नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) इसके लिए एक कंप्‍लीट और इफेक्टिव मॉडल तैयार नहीं कर लेता। NExT को लागू करने से पहले NMC इसकी गाइडलाइंस तय करेगा और मॉक टेस्ट के जरिए छात्रों और संस्थानों से फीडबैक जुटाएगा। NMC के चेयरमैन डॉ. अभिजात शेख ने एक इंटरव्‍यू में कहा है कि NExT को अभी लागू नहीं किया जाएगा। अगले तीन से चार साल तक NMC मॉक टेस्ट आयोजित करेगा, जिन्हें पूरी तरह से कमीशन द्वारा फंड किया जाएगा। इससे परीक्षा से जुड़ा फीडबैक मिलेगा और छात्रों व संस्थानों से सुझाव लिए जाएंगे। इन ट्रायल परीक्षाओं के रिजल्‍ट और फीडबैक का मूल्यांकन करने के बाद ही NExT को लागू करने पर विचार किया जाएगा। 2023 में लागू होना था NExT NMC ने सबसे पहले 2023 में 2019 MBBS बैच के लिए NExT परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की थी, लेकिन छात्रों के विरोध के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया। 2019 बैच के छात्रों का कहना था कि यह फैसला NMC Act 2019 का उल्लंघन है। इसके बाद, NMC ने हितधारकों से राय मांगी कि क्या NExT परीक्षा को MBBS फाइनल और NEET-PG परीक्षा की जगह लेनी चाहिए या नहीं। NMC ने यह राय परीक्षा के पैटर्न, मोड, और सिलेबस से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर मांगी थी। चूंकि, अब तक सभी पक्षों के फीडबैक नहीं मिले हैं, इसलिए परीक्षा की शुरुआत पर रोक लगा दी गई है। NEET PG, MBBS फाइनल परीक्षा की जगह लेगा NExT परीक्षा को MBBS की फाइनल परीक्षा और NEET-PG दोनों की जगह लाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा, यह परीक्षा पास करने के बाद मेडिकल प्रैक्टिस के लिए लाइसेंस भी मिल सकेगा। अभी दूसरे देशों से MBBS करके लौटे स्‍टूडेंट्स को मेडिकल लाइसेंस के लिए FMGe एग्‍जाम होता है, इसकी जगह भी NExT एग्‍जाम होगा। NMC Act 2020 के तहत NExT को 3 साल के भीतर लागू किया जाना था। इसकी समय-सीमा पहले 2024 तक बढ़ाई गई थी, लेकिन अब इसे तीन से चार साल के लिए और आगे बढ़ा दिया गया है। -------------------------- ये खबरें भी पढ़ें... JEE मेन्स में नहीं मिलेगी कैलकुलेटर की सुविधा: NTA ने माना-इंफॉर्मेशन बुलेटिन में गलती हुई; 27 नवंबर तक होने हैं आवेदन NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रविवार को एक पब्लिक नोटिस जारी कर कहा कि JEE मेन्स 2026 में कैलकुलेटर्स का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। इसे बैन किया गया है। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0