अमरोहा के गजरौला में शनिवार शाम साढ़े चार बजे एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाईवे-9 पर भानपुर गांव के सामने स्थित पुल पर यह घटना हुई। दिल्ली से उत्तराखंड जा रही एक कार के सामने अचानक बाइक सवार आ गया। बाइक से बचने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई। कार डिवाइडर से टकराकर हाईवे की दूसरी लेन पर पलट गई। इसी दौरान मुरादाबाद दिशा से आ रही दो कारें भी इससे टकरा गईं। हादसे में कुल 11 लोग घायल हुए। दिल्ली के लक्ष्मी नगर निवासी कारोबारी मोहम्मद परवेज अपने परिवार के साथ भवाली जा रहे थे। उनके साथ पत्नी शबाना, तीन माह की पोती रिहाना, पुत्र अयान, पुत्रवधू आयशा, नबील, अमन और नसरीन थे। दूसरी कार में अलीगढ़ थाने में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर सुधीर कुमार थे। वह मुरादाबाद के ट्रेनिंग सेंटर से नोएडा लौट रहे थे। हालांकि वह घायल नहीं हुए, लेकिन उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया और यातायात सुचारु किया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।