NIA का एमपी और राजस्थान में एक्शन:हिज्ब-उत-तहरीर आतंकी साजिश मामले में भोपाल में सर्च अभियान जारी

Jun 14, 2025 - 16:00
 0
NIA का एमपी और राजस्थान में एक्शन:हिज्ब-उत-तहरीर आतंकी साजिश मामले में भोपाल में सर्च अभियान जारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को मध्य प्रदेश के भोपाल और राजस्थान के झालावाड़ में कई ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया। यह कार्रवाई आतंकी संगठन हिज़्ब-उत-तहरीर (HuT) से जुड़े एक आतंकी साजिश के मामले में की गई है। NIA की टीमों ने भोपाल में तीन और झालावाड़ में दो स्थानों पर व्यापक तलाशी ली। यह अभियान NIA द्वारा HuT और उसके सदस्यों की गतिविधियों की चल रही जांच मामला RC-15/2023/NIA/DLI, जिसे 'HuT भोपाल केस' के नाम से जाना जाता है के तहत किया गया। तलाशी के दौरान, NIA की टीमों ने कई डिजिटल उपकरण ज़ब्त किए हैं, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। जिसमे मोबाइल और लैपटॉप शामिल हैं। संदेहियों को हिरासत में लिया गया NIA के मुताबिक हिरासत में लिए संदेही देश भर में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। मामला HuT की उस साजिश से संबंधित है, जिसमें कमज़ोर मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें भर्ती करने की कोशिश की जा रही थी। इन युवाओं को भारत की लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को उखाड़ फेंकने और शरिया कानून द्वारा शासित एक इस्लामी राज्य स्थापित करने के लिए हिंसा फैलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। एटीएस की मदद से की कार्रवाई सूत्रों की माने तो भोपाल के अशोका गार्डन इलाके से मोहसिन नाम के युवक को हिरासत में लिया गया था। मोहसिन पर कार्रवाई 6 दिन पहले की गई थी। उसे कोई में पेश कर 16 जून तक रिमांड पर लिया गया है। उसी से मिले इनपुट के आधार पर राजस्थान के झालावाड़ में कार्रवाई की गई है। झालावाड़ में कपड़ा व्यापारी के ठिकानों पर रेड जानकारी के अनुसार राजस्थान में झालावाड़ जिले के मनोहर थाना कस्बे में शनिवार 14 जून को एनआईए की टीम काजी चौक जामा मस्जिद के पास दबिश दी है। यहां जांच एजेंसी के पहुंचने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। ताजा अपडेट के अनुसार यहां कपड़ा व्यापारी की दुकान और घर दोनों पर छापामार कार्रवाई की गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0