NTA ने JEE Main 2026 का शेड्यूल जारी किया:पहला सेशन 21 से 30 जनवरी, दूसरा 1 से 10 अप्रैल तक; आवेदन इसी महीने से शुरू

Oct 19, 2025 - 20:00
 0
NTA ने JEE Main 2026 का शेड्यूल जारी किया:पहला सेशन 21 से 30 जनवरी, दूसरा 1 से 10 अप्रैल तक; आवेदन इसी महीने से शुरू
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने आज, 19 अक्टूबर को JEE Main 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, JEE Mains परीक्षा 2 चरणों में आयोजित की जाएगी। पहला सेशन 21 जनवरी से 30 जनवरी 2026 के बीच आयोजित किया जाएगा। वहीं, दूसरा सेशन 1 अप्रैल से 10 अप्रैल 2026 के बीच होगा। अक्टूबर से ही शुरू होंगे एप्लिकेशन पहले सेशन के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस अक्टूबर 2025 में ही शुरू होगी। कैंडिडेट्स NTA की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। वहीं, दूसरे सेशन के लिए एप्लिकेशन विंडो जनवरी 2026 के अंतिम सप्ताह से खुलेगी। इसके अलावा, JEE Mains 2026 पहले चरण की परीक्षा 21 से 30 जनवरी, 2026 के बीच और दूसरे चरण की परीक्षा 1 से 10 अप्रैल, 2026 के बीच आयोजित कराई जाएगी। एग्जाम सेंटर्स बढ़ाए जाएंगे NTA नोटिफिकेशन के मुताबिक, हर साल की तरह इस साल भी अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ेगी। इसलिए उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए शहरों में एग्जाम सेंटर्स की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि अभ्यर्थियों को उनकी सुविधानुसार घर के पास ही परीक्षा केंद्र मिलें। इसके अलावा, NTA की ओर से दिव्यांग उम्मीदवारों को भी बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएगी। फॉर्म रिजेक्ट होने से बचने के लिए सर्टिफिकेट अपडेट करें NTA ने 29 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी कर सर्टिफिकेट अपडेट करने के लिए कहा था। ऐसा करके एस्पिरेंट्स बाद में फॉर्म रिजेक्ट होने से बच सकते हैं। इसमें 3 डॉक्यूमेंट्स अपडेट करने की बात की गई थी- इसी के साथ कैंडिडेट्स आधार कार्ड की डिटेल्स चेक कर लें। आधार कार्ड पर कैंडिडेट्स का नाम, डेट ऑफ बर्थ, फोटो, एड्रेस और पिता का नाम सही होना चाहिए। साथ ही डेट ऑफ बर्थ, 10वीं की मार्कशीट से मैच करनी चाहिए। वहीं, पर्सन विद डिसएबिलिटी यह सुनिश्चित करें कि उनके सर्टिफिकेट वैलिड, अपडेटेड और जरूरत की मुताबिक रिन्यू कराए गए हों। इसी तरह रिजर्व कैटेगरी के स्टूडेंट्स भी अपने सर्टिफिकेट्स चेक कर लें। ---------------------- ये खबरें भी पढ़ें... छात्रों से फर्श साफ करवाने का वीडियो वायरल:एमपी के प्राइमरी स्कूल का मामला, कलेक्टर बंगले से 100 मीटर की दूरी की घटना सोशल मीडिया पर एक सरकारी स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में छोटे-छोटे स्कूल के बच्चे क्लास में पोछा लगाते नजर आ रहे हैं। ये बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म पहने कचरा उठा रहे हैं और फर्श को साफ कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0