OLX पर एसी-फ्रिज बेचने के बहाने धोखाधड़ी:लखनऊ में व्यक्ति से 13 हजार रुपए की ठगी, पुलिस जांच में जुटी

Jun 27, 2025 - 00:00
 0
OLX पर एसी-फ्रिज बेचने के बहाने धोखाधड़ी:लखनऊ में व्यक्ति से 13 हजार रुपए की ठगी, पुलिस जांच में जुटी
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में ऑनलाइन धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। हरकेश सिंह नाम के व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वह वर्तमान में ओमेक्स एलईजी अर्जुनगंज अहमामऊ में रह रहे हैं। शिकायत के अनुसार, 4 मई 2025 को OLX ऐप पर एसी और फ्रिज बेचने के विज्ञापन के जरिए एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया। आरोपी ने खुद को प्रमोद कुमार बताया और यूपीआई के माध्यम से 13,000 रुपए की धोखाधड़ी की। पीड़ित ने अगले दिन 5 मई को साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को धोखाधड़ी से जुड़े सभी दस्तावेज और लेन-देन की प्रतियां भी सौंप दी हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0