OpenAI ने मंगलवार (19 अगस्त) को भारत में 'ChatGPT Go' सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है। इस सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत मंथली 399 रुपए है। कंपनी का कहना है कि यह सब्सक्रिप्शन प्लान स्पेशियली भारतीय यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इस प्लान में मैसेज लिमिट, इमेज जनरेशन, फाइल अपलोडिंग कैपेबिलिटी और चैट मेमोरी में ग्रोथ की गई है। कंपनी ने कहा कि यह फीचर्स लेटेस्ट मॉडल GPT-5 में चलेंगे। यह फीचर्स लोकल इंडियन लैंग्वेजेस के लिए भी बेहतर सपोर्ट प्रोवाइड करेंगे। UPI से पेमेंट करने का ऑप्शन भी मिलेगा यूजर को इस प्लान के लिए UPI से पेमेंट करने का ऑप्शन भी मिलेगा। अभी भारत में यूजर्स ChatGPT प्लस सब्सक्रिप्शन मंथली 1,999 रुपए और ChatGPT प्रो सब्सक्रिप्शन मंथली 19,900 रुपए में खरीद सकते हैं। OpenAI के वाइस प्रेसिडेंट ने क्या कहा? OpenAI के वाइस प्रेसिडेंट और ChatGPT के हेड प्रमुख निक टर्ली ने कहा, 'हम इस बात से इंस्पायर हैं कि भारत में लाखों लोग सीखने, काम करने, क्रिएटिविटी और प्रॉब्लम सॉल्विंग के लिए रोजाना ChatGPT का यूज करते हैं।' कुछ दिनों पहले OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा था कि कंपनी भारत के लिए स्पेशियली डिजाइन किए गए प्रोडक्ट्स और सर्विसेज जल्द ही लॉन्च करेगी। जीपीटी-5 के लॉन्च पर ऑल्टमैन ने कहा था कि भारत वर्तमान में ChatGPT के लिए दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है। जल्द ही यह कंपनी के लिए ग्लोबल लेवल पर सबसे बड़ा मार्केट बन सकता है। क्योंकि, देश में OpenAI ने तेजी से विकास किया है। 2024 में भारत में ChatGPT यूजर्स की संख्या तीन गुना बढ़ी इस साल फरवरी में ऑल्टमैन ने अपने भारत दौरे के दौरान बताया था कि 2024 में भारत में ChatGPT यूजर्स की संख्या तीन गुना बढ़ी है। इसके अलावा मई में OpenAI ने घोषणा की थी कि ChatGPT एंटरप्राइज, ChatGPT एडु और OpenAI API प्लेटफॉर्म के भारतीय यूजर्स का डेटा अब भारत में ही स्टोर किया जाएगा। ये खबर भी पढ़ें... ChatGPT-5 पर ऑल्टमैन बोले- हमने क्या बना दिया: परमाणु बम बनाने वाले मैनहट्टन प्रोजेक्ट से तुलना की; अगले महीने भारत आएंगे चैटजीपीटी जैसे बॉट बनाने वाली कंपनी OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने अपनी कंपनी के नए AI मॉडल ChatGPT-5 की तुलना मैनहट्टन प्रोजेक्ट से की है। इस प्रोजेक्ट में सेकेंड वर्ल्ड वॉर के दौरान दुनिया का पहला परमाणु बम बनाया गया था। पूरी खबर पढ़ें...