पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में शहीद जवान मनीष कुमार (22) का पार्थिव शरीर नवादा पहुंच गया है। यहां से पार्थिव शरीर शहीद के पैतृक गांव पांडेय गंगौट लाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे के आसपास राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा। परिवार और प्रशासन ने अंतिम संस्कार को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शहीद को जिस रास्ते से लाया जा रहा है, वहां जगह-जगह पर लोग तिरंगा लेकर श्रद्धांजलि देने के लिए खड़े हैं। मनीष ऑपरेशन रक्षक के तहत 14 मई की सुबह कारगिल में तैनात थे। इसी दौरान पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में वे शहीद हो गए। सेना की तरफ से घर वालों ने 15 मई को मनीष के शहीद होने की जानकारी दी गई थी। 3 महीने पहले हुई थी शादी 3 महीने पहले मनीष की शादी हुई थी। मनीष की शहादत की खबर सुनने के बाद पत्नी खुशबू सदमे में हैं। खुशबू का कहना है कि वो भी सेना में जाना चाहती हैं। पत्नी ने बताया कि वो वादा कर के गए थे कि जल्द वापस लौटूंगा। शुक्रवार को पार्थिव शरीर पटना पहुंचा। यहां डिप्टी CM समेत बाकी नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। देश में अब तक 9 जवान शहीद, इनमें 3 बिहार के 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बाद पाकिस्तानी गोलाबारी में आर्मी के 7 और BSF के 2 जवान शहीद हो चुके हैं, 59 घायल हैं। इसके अलावा 28 सिविलियंस की भी जान गई। देश में अब तक 9 जवान शहीद हो चुके है। इनमें 3 बिहार के हैं। शहीद जवान के अंतिम संस्कार से जुड़े हर अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए ...