PET 2025 आज से, शामिल होंगे 93024 अभ्यर्थी:2 दिनों तक चलेगी परीक्षा; सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

Sep 6, 2025 - 06:00
 0
PET 2025 आज से, शामिल होंगे 93024 अभ्यर्थी:2 दिनों तक चलेगी परीक्षा; सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 की तैयारी गोरखपुर में पूरी कर ली गई है। यहां इसके लिए 49 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 6 व 7 सितंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा में 93 हजार 24 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रत्येक दिन 2-2 पाली में परीक्षा कराई जाएगी। इसको लेकर रूट भी डायवर्ट किया गया है। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर बाद 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सुबह 8 बजे से 9:30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश का समय दोपहर 1 से 2:30 बजे तक होगा। 30 मिनट पहले तक पाना होगा प्रवेश परीक्षा के नोडल व एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पालियों की परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। इसके बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दोनों पालियों की परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले की गेट बंद कर दिया जाएगा। 3 कटेगरी के हैं परीक्षा केंद्र जिले में तीन तरह के परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन्हें ए, बी व सी कटेगरी में रखा गया है। ए कटेगरी में राजकीय विद्यालयों को रखा गया है। ऐसे 7 केंद्र हैं। जबकि बी कटेगरी में अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों को शामिल किया गया है। इस श्रेणी के 32 परीक्षा केंद्र हैं। इसी तरह सी श्रेणी के परीक्षा केंद्रों में सीबीएसई व आईसीएसई के स्कूलों को शामिल किया गया है। इनकी संख्या 10 है। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 49 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 49 स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। सी श्रेणी के केंद्रों पर एसडीएम एवं तहसीलदार स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी परीक्षा यह परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। हर परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार और हर परीक्षा कक्ष में कैमरे लगाए जाएंगे। एआई कैमरों की मदद से हरकतों पर भी ध्यान रखा जाएगा। किसी ने अनावश्यक सिर हिलाया या इधर-उधर ताक-झांक की तो कैमरा उसे आइडेंटिफाई कर लेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0