PET परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई:दर्ज हुआ FIR, एक दिन पहले आगरा में भी दी थी परीक्षा

Sep 8, 2025 - 09:00
 0
PET परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई:दर्ज हुआ FIR, एक दिन पहले आगरा में भी दी थी परीक्षा
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के दूसरे दिन अयोध्या में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक केंद्र पर परीक्षा के दौरान देवरिया निवासी रवि कुमार यादव पकड़े गए। परीक्षा के दौरान उसका बायोमेट्रिक मिलान पंजीकृत विवरण से मेल नहीं खा पाया। जांच के दौरान आयोग की एजेंसी ने भी मिसमैच की पुष्टि की। इसके बाद डीएम नितीश कुमार ने आदेश जारी करते हुए संबंधित अभ्यर्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार परीक्षा केंद्र प्रशासन और सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मामले की जानकारी कैंट थाने को दी और कानूनी प्रक्रिया शुरू कराई। जांच के दौरान अभ्यर्थियों को परेशानी हुई, उसके बाद उन्हें अतिरिक्त समय दिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पवन कुमार तिवारी ने जानकारी दी अभ्यर्थी पहले दिन भी आगरा के एक सेंटर पर परीक्षा दी थी। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अभ्यर्थी ने दो फॉर्म भरे थे। जिसके चलते उसे दो एडमिट कार्ड मिला है। हालांकि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0