प्रयागराज के अरैल स्थित परमार्थ संगम घाट पर बुधवार शाम देव दीपावली का भव्य आयोजन किया गया। परमार्थ निकेतन, त्रिवेणी पुष्प प्रयागराज और अरैल क्षेत्र की संस्थाओं व आश्रम परिवारों की सहभागिता से दीपदान और भजन संध्या का आयोजन हुआ। इस दौरान 51 हजार दीपों से घाट जगमगा उठा। कार्यक्रम शाम चार बजे से शुरू हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने संगम तट पर 51 हजार दीप प्रज्वलित कर गंगा मैया की आराधना की। दीपों की रोशनी से पूरा घाट दैवीय आभा से आलोकित हो गया। दीपदान के साथ ही आकर्षक आतिशबाजी भी की गई, जिसने आसमान को रोशन कर दिया। इसके बाद भव्य गंगा आरती का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने "हर हर गंगे" के जयघोष के साथ भाग लिया। यह कार्यक्रम परम पूज्य स्वामी चिदानंद मुनि के आशीर्वाद और परमार्थ त्रिवेणी पुष्प-परमार्थ संगम घाट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरुण सारस्वत के निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर गंगा सेवकों और नाविकों का विशेष सम्मान किया गया। लगभग 200 गंगा सेवकों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और जीवन रक्षक जैकेट भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में परेश दवे, अनुराधा टंडन और शालिनी सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने अतिथियों को सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया।
तस्वीरों में देखिए आयोजन...