RAS-2023 के इंटरव्यू का अंतिम चरण 24 सितंबर से:14 अक्टूबर तक चलेंगे; RPSC ने 972 पदों के लिए निकाली थी वैकेंसी

Sep 11, 2025 - 17:00
 0
RAS-2023 के इंटरव्यू का अंतिम चरण 24 सितंबर से:14 अक्टूबर तक चलेंगे; RPSC ने 972 पदों के लिए निकाली थी वैकेंसी
RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग) की ओर से RAS (मुख्य) परीक्षा-2023 के पदों के लिए अंतिम चरण के इंटरव्यू 24 सितंबर से शुरू होंगे। इंटरव्यू 14 अक्टूबर 2025 तक चलेंगे। बता दें कि 21 अप्रैल से इंटरव्यू का पहला चरण शुरू हुआ था। इंटरव्यू में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट्स को ऑनलाइन भरे गए विस्तृत आवेदन-पत्र, अटेस्टेशन फॉर्म एवं सेवा प्राथमिकता क्रम की दो प्रतियां और संलग्नक दस्तावेजों की एक स्व हस्ताक्षरित प्रति (मूल दस्तावेजों सहित) इंटरव्यू के समय आयोग में प्रस्तुत करनी होगी। आयोग की ओर से इंटरव्यू-पत्र ऑफलाइन माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे। न ही ऑफलाइन विस्तृत आवेदन-पत्र औरसेवा प्राथमिकता क्रम स्वीकार किए जाएंगे। बता दें कि RPSC की ओर से इस भर्ती का विज्ञापन 28 जून 2023 को जारी किया गया था। शुरू में कुल 905 पद (राज्य सेवाएं 424 एवं अधीनस्थ सेवाएं 481) के लिए अभ्यर्थियों से 1 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक आवेदन प्राप्त किए गए थे। पद बढ़ाकर 972 (राज्य सेवाएं 491 एवं अधीनस्थ सेवाएं 481) कर दिए गए थे। 6 लाख 96 हजार 969 कैंडिडेट्स ने किया था आवेदन आरएएस मैंस-2024 के रिजल्ट का इंतजार ............. पढें ये खबर भी... RBSE मेन एग्जाम-2026 के आवेदन की डेट में संशोधन:सप्लीमेंट्री स्टूडेन्ट्स 17 सितम्बर तक भरें फार्म; अक्टूबर में ऑनलाइन करक्शन का मौका राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से पूरक परीक्षा 2025 में पास-फेल स्टूडेन्ट्स को ऑनलाइन आवेदन करने एवं मुख्य परीक्षा-2026 के लिए एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित आवेदन करने की लास्ट डेट में संशोधन किया गया है। (पूरी खबर पढें)

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0