राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा-2023 के पदों के लिए 8वें चरण के इंटरव्यू सोमवार से शुरू होंगे। इंटरव्यू 18 सितंबर तक चलेंगे। 8वें चरण में शामिल उम्मीदवारों के इंटरव्यू लेटर आयोग की वेबसाइट पर पहले ही अपलोड कर दिए गए। अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक से अपना इंटरव्यू लेटर डाउनलोड कर साक्षात्कार में उपस्थित होना होगा। बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से इंटरव्यू का पहला चरण 21 अप्रैल से शुरू किया गया और 7वें चरण के इंटरव्यू 21 अगस्त को पूरे हुए थे। साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट्स को ऑनलाइन भरे गए विस्तृत आवेदन पत्र, अटेस्टेशन फार्म एवं सेवा प्राथमिकता क्रम की दो प्रतियां और दस्तावेजों की एक प्रति (मूल दस्तावेजों सहित) साक्षात्कार के समय आयोग में प्रस्तुत करनी होगी। आयोग द्वारा साक्षात्कार पत्र ऑफलाइन माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे और न ही ऑफलाइन विस्तृत आवेदन पत्र तथा सेवा प्राथमिकता क्रम स्वीकार किए जाएंगे। बता दें कि इस भर्ती का विज्ञापन 28 जून 2023 को जारी किया गया था। पहले 905 पद (राज्य सेवाएं 424 एवं अधीनस्थ सेवाएं 481) के लिए 1 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक आवेदन मांगे। बाद में पद बढ़ा कर 972 (राज्य सेवाएं 491 एवं अधीनस्थ सेवाएं 481) कर दिए गए। 6 लाख 96 हजार 969 कैंडिडेट्स ने किया था आवेदन आरएएस मैंस-2024 के रिजल्ट का इंतजार