आखिरकार 18 साल का इंतजार खत्म हो गया है। विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 जीत लिया है। आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल मैच को 6 रन से जीत लिया। इस जीत के जश्न का उत्सव काशी में देखने को मिला। पूरे शहर में आतिशबाजी होते हुई दिखाई दी। छात्रावास से सड़क तक दिखा जश्न बीएचयू के छात्रों ने सिंहद्वार पर RCB-RCB के जोरदार नारे लगाकर जश्न का उत्सव मनाते हुए दिखाई दिए। छात्रावासो में रात के 12 बजे तक जश्न का दौर चलता रहा। बनारस के लंका चौराहे पर छात्रों ने गुजर डीजे को रोकर जमकर डांस भी किया। युवाओं ने कहा कि 18 साल से देख रहे हैं विराट कोहली हमारे सबसे चाहते प्लेयर है आज हम लोगों का भी इंतजार खत्म हुआ इसलिए हम खुशी में झूम रहे हैं। विकास ने कहा - पिछले 18 साल से विराट कोहली आरसीबी को लेकर स्ट्रगल कर रहे थे आज उनकी जीत ने हमें खुश किया है पूरे बनारस में आज लोग जश्न मान रहे हैं यह देखकर भी अच्छा लगा। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'ई साला कप नामदे' मीम्स RCB के खिताब जीतने के बाद सोशल मीडिया पर 'ई साला कप नामदे' (इस साल कप हमारा है) मीम्स तेजी से वायरल हुआ। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, '18 साल, 3 फाइनल, अनगिनत दिल टूटने की घटनाएं, लेकिन आज रात RCB ने आखिरकार अभिशाप तोड़ दिया। ई साला कप नामदे अब सपना नहीं, हकीकत है। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'RCB के खिताब जीतने से विराट कोहली और प्रशंसकों का सपना पूरा हुआ। ई साला कप नामदे। पंजाब को 6 रन से हराया अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 191 रन का टारगेट चेज कर रही PBKS 184 रन ही बना सकी। बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली ने 35 गेंद पर 43 रन बनाए। जितेश ने तेज बल्लेबाजी की और 240 के स्ट्राइक रेट से 10 गेंद में 24 रन बनाए। क्रुणाल पंड्या ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार ने भी 2 विकेट लिए। पंजाब से अर्शदीप सिंह और काइल जैमिसन ने 3-3 विकेट लिए।