SIR के बहाने ओटीपी मांग रहे जालसाज:प्रशासन ने किया स्पष्ट; मतदाताओं से सतर्क रहने से अपील

Nov 25, 2025 - 21:00
 0
SIR के बहाने ओटीपी मांग रहे जालसाज:प्रशासन ने किया स्पष्ट; मतदाताओं से सतर्क रहने से अपील
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) के दौरान जालसाज भी सक्रिय हो गए हैं। SIR के बहाने बूथ लेवल अधिकारी (BLO) या निर्वाचन विभाग का प्रतिनिधि बनकर मतदाताओं से मोबाइल नंबर पर ओटीपी मांग रहे हैं। जबकि प्रशासन ने यह स्पष्ट किया हे कि SIR का फार्म भरने की प्रक्रिया में किसी प्रकार की ओटीपी नहीं मांगी जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे पूरी तरह से सतर्क एवं जागरूक रहें। SIR के तहत प्रशासन तेजी से गणना प्रपत्र भरवाने पर जोर दिया जा रहा है। इसको लेकर BLO पर भी काफी दबाव है। प्रशासन की ओर से मतदाताओं से जल्द से जल्द गणना प्रपत्र भरकर जमा करवाने की अपील की जा रही है। अब जालसाज भी इसका फायदा उठाने लगे हैं। वे मतदाताओं को फोन कर उनसे ओटीपी मांग रहे हैं। उन्हें सूची में नाम जोड़ने के लिए ओटीपी देना जरूरी बताया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि SIR प्रक्रिया में ओटीपी की कोई जरूरत नहीं है। न ही बीएलओ की ओर से कोई ओटीपी मांगी जा रही है और न ही निर्वाचन कार्यालय की ओर से ही ओटीपी मांगी जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई कॉल कर ओटीपी मांगे तो उसकी कॉल को इग्नोर कर दें। यदि मैसेज बॉक्स में किसी प्रकार का लिंक आए तो उसे न खोलें। बीएलओ मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना प्रपत्र के वितरण एवं संग्रह का कार्य कर रहे हैं। गणना प्रपत्र भरने में भी सहयोग कर रहे है, मतदाता स्वयं भी गणना प्रपत्र भरकर अपने बीएलओ को उपलब्ध करा सकते हैं। एसआईआर में किसी प्रकार की ओटीपी या लिंक की जरूरत नहीं है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से भी इस संबंध में गाइडलाइन जारी की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि SIR के दौरान सतर्क रहें। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देते हुए अपने बीएलओ से ही संपर्क करें। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ही अपने गणना प्रपत्र को भरें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0