SSC CGL परीक्षा 2025 स्थगित:जल्द जारी किया जाएगा रिवाइज्ड शेड्यूल, 13 अगस्त को होने वाला था एग्जाम

Aug 9, 2025 - 17:00
 0
SSC CGL परीक्षा 2025 स्थगित:जल्द जारी किया जाएगा रिवाइज्ड शेड्यूल, 13 अगस्त को होने वाला था एग्जाम
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी SSC ने 13 अगस्त से प्रस्तावित कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2025 को स्थगित कर दिया। ये परीक्षा अब सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगी। रिवाइज्ड एग्जाम शेड्यूल जल्द ही आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जाएगा। अब कैंडिडेट्स का आधार वेरिफिकेशन SSC ने अपने ताजा नोटिस में एग्जाम मिसमैनेजमेंट समेत कई मुद्दों पर सफाई भी दी है। आयोग ने नोटिस में लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में सिलेक्शन पोस्ट फेज-13 परीक्षा 2025 से कंप्यूटर आधारित परीक्षा प्रणाली में कई सुधार लागू किए गए हैं। इसी क्रम में कैंडिडेट्स के लिए आधार वेरिफिकेशन को अनिवार्य किया गया है ताकि नकल और अन्य दूसरी गड़बड़ियों को रोका जा सके। 29 अगस्त को रीएग्जाम का मौका 24 जुलाई से 2 अगस्त के बीच हुई सिलेक्शन पोस्ट फेज-13 परीक्षा 2025 के दौरान तकनीकी और अन्य कारणों से कई कैंडिडेट्स परीक्षा देने से वंचित रह गए। डेटा एनालिसिस करने के बाद में पता चला कि लगभग 55 कैंडिडेट्स के डेटा में खामियां हैं। आयोग ने इन सभी कैंडिडेट्स को 29 अगस्त को दोबारा परीक्षा में शामिल होने का मौका देने का निर्णय लिया है। इन कैंडिडेट्स की 24 जुलाई से दो अगस्त के बीच दी गई परीक्षा मान्य नहीं होगी और नई परीक्षा ही अंतिम मानी जाएगी। इससे पहले, SSC फेज 13 परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन का सामना कर रही है। डिटेल्ड नोटिस के लिए यहां क्लिक करें... ये खबरें भी पढ़ें... स्‍टूडेंट्स को देखते ही गोली मारने का आदेश:फिर भी कर्फ्यू टूटा; एक छात्र आंदोलन ने कैसे पलटी थी शेख हसीना की कुर्सी ठीक एक साल पहले, आज ही के दिन। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना अपना देश छोड़कर भाग गईं। सरकारी नौकरियों में रिजर्वेशन के खिलाफ स्टूडेंट्स के जबरदस्‍त विरोध के सामने उन्‍हें हार माननी पड़ी। एक दिन पहले यानी 4 अगस्‍त 2024 को राजधानी ढाका की सड़कों पर स्टूडेंट्स ‘छी छी, हसीना शर्म करो’, ‘डिक्टेटर हसीना’ जैसे नारे लगा रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पूरे प्रदर्शन के दौरान 1 हजार से ज्‍यादा लोग मारे गए और कई हजार घायल हुए। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0