UGC NET 2025 एग्‍जाम एडमिट कार्ड जारी:25 जून का एग्‍जाम हॉल टिकट जारी हुआ, CBT मोड में होगी परीक्षा

Jun 22, 2025 - 17:00
 0
UGC NET 2025 एग्‍जाम एडमिट कार्ड जारी:25 जून का एग्‍जाम हॉल टिकट जारी हुआ, CBT मोड में होगी परीक्षा
NTA ने UGC NET जून 2025 सेशन के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड सिर्फ 25 जून को होने वाली परीक्षा के लिए जारी किए गए हैं। जिन कैंडिडेट्स की परीक्षा 25 जून को होनी है, वे ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विजिट कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड दर्ज कर वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। लॉगिन पेज पर NTA ने निर्देश दिया है कि उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर अपनी फोटो, साइन और बारकोड चेक कर लें। अगर एडमिट कार्ड में कोई गड़बड़ी हो तो एडमिट कार्ड दोबारा डाउनलोड करें। 25 जून को दो शिफ्ट में होगी परीक्षा पहली शिफ्ट सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक होगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 से शाम 6:00 बजे तक होगी। पहली शिफ्ट में एजुकेशन, लोक प्रशासन, भारतीय ज्ञान प्रणाली, मलयालम, उर्दू, मानव संसाधन प्रबंधन, अपराध विज्ञान, कोंकणी और पर्यावरण विज्ञान की परीक्षा होगी। दूसरी शिफ्ट में इलेक्ट्रॉनिक साइंस, जापानी भाषा, लॉ, जनसंचार और पत्रकारिता, नेपाली, प्रदर्शन कला, संस्कृत, महिला अध्ययन, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान और दर्शन शास्त्र की परीक्षा होगी। UGC NET एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड के साथ ही मिलेगी एंट्री उम्मीदवारों को प्रिंट किया हुआ एडमिट कार्ड और एक मान्य फोटो आईडी प्रूफ एग्‍जाम सेंटर पर लाना अनिवार्य है। इनके बिना परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में 85 विषयों के लिए आयोजित की जा रही है। अगर किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी हो, तो वे 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं। UGC NET परीक्षा NTA द्वारा साल में 2 बार आयोजित की जाती है। इसे पास करने वाले उम्‍मीदवार जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), असिस्‍टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती और PhD एडमिशन के लिए पात्र हो जाते हैं। जून 2025 सेशन के लिए डिटेल्‍ड एग्‍जाम शेड्यूल 6 जून 2025 को जारी किया गया था। ---------------------- ये खबरें भी पढ़ें... गुड़िया नहीं, गैलीलियो: पहली बार आर्ट्स, कॉमर्स से ज्‍यादा साइंस स्‍ट्रीम में लड़कियां, कुल पासआउट में 46%; MoE की रिपोर्ट में दिखा बदलता ट्रेंड देशभर के क्‍लासेज में बीते 10 सालों से लैबकोट पहनने वाली लड़कियों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। 12वीं में साइंस स्‍ट्रीम एक समय तक मेल डॉमिनेंट माना जाता था, वहां लड़कियों ने आगे आकर लैब अपरेटस संभाल लिए हैं। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0