UGC NET के आवेदन की लास्‍ट डेट बढ़ी:अब 12 जून तक कर सकते हैं अप्‍लाई; 21 से 30 जून के बीच होनी है परीक्षा

May 9, 2025 - 13:00
 0
UGC NET के आवेदन की लास्‍ट डेट बढ़ी:अब 12 जून तक कर सकते हैं अप्‍लाई; 21 से 30 जून के बीच होनी है परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने UGC NET जून 2025 एग्‍जाम के लिए रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट आगे बढ़ा दी है। कैंडिडेट्स अब 12 मई तक एग्‍जाम के लिए रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं। अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट पहले 7 मई थी। अप्‍लाई करने का डायरेक्‍ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर लाइव है। रिवाइज्‍ड शेड्यूल के अनुसार, एग्‍जाम फीस जमा करने की लास्‍ट डेट अब 13 मई है। कैंडिडेट्स 14 और 15 मई को अपने एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्‍शन कर सकेंगे। NTA ने एग्‍जाम की डेट में कोई बदलाव नहीं किया है। परीक्षा टेंटेटिवली 21 जून से 30 जून तक आयोजित की जाएगी। NTA यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के लिए साल में दो बार NET यानी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट आयोजित करवाता है। UGC NET पास करने वाले कैंडिडेट्स देश की अलग-अलग यूनिवर्सिटीज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने या/और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) पाने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं। रिवाइज्‍ड शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें अभी अप्‍लाई करने के लिए यहां क्लिक करें ये खबरें भी पढ़ें... दिलजीत के पॉपुलर रॉयल लुक के पीछे प्रबल गुरुंग: दिल्‍ली NIFT से पढ़े; आलिया भट्ट, ईशा अंबानी के लिए डिजाइन किया, मिशेल ओबामा भी फैन इस साल मेट गाला के रेड कार्पेट पर कई भारतीय स्टार्स ने अपना जलवा बिखेरा। इन्हीं में से एक थे दिलजीत दोसांझ जिनके लुक ने सुपरस्टार शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया। दिलजीत ने पंजाब के महाराजा से इंस्पायर्ड ऑल व्हाइट लुक कैरी किया था। इसके अलावा उन्होंने जो केप पहना था उसपर गुरुमुखी भाषा के अक्षर लिखे थे। दिलजीत के इस लुक को डिजाइन किया था नेपाली-अमेरिकन फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने। पूरा प्रोफाइल पढ़ें..

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0