यूपी में लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं। प्रयागराज, वाराणसी समेत 21 जिलों के 402 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। अब तक 343 मकान बारिश के चलते ढह चुके हैं। लखनऊ, प्रयागराज समेत 10 शहरों में मंगलवार को लगातार चौथे दिन रुक-रुककर बारिश हुई। इधर, हापुड़ में सरकारी स्कूल की जर्जर बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। वहीं, बिजनौर में मकान की छत गिरने से सो रहे परिवार के 7 लोग मलबे में दब गए। बुलडोजर से 3 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चला। इसके बाद सभी को निकाला गया। बिहार में भी लगातार बारिश जारी है। बक्सर, पटना में गंगा का जलस्तर खतरे के निशाना के पास है। फतुहा, बक्सर में श्मशान घाट डूबे हैं, जिसके चलते लाशें सड़क किनारे जलाई जा रही है। वहीं, भोजपुर में बाढ़ जैसे हालात हैं। यहां के 71 स्कूलों को 9 अगस्त बंद किया गया है। वहीं, बेतिया में सड़क पर 4 फीट तक गंडक का पानी भर गया है। हिमाचल प्रदेश में 2 दिनों से लगातार बारिश जारी है। मंडी में मंगलवार को बादल फटा और कटवानी नाले में मकान ढह गया। इसमें रह रहे लोगों ने भागकर जान बचाई। मंडी के लोट गांव में भी 2 मकान जमींदोज हो गए। देशभर में बारिश-बाढ़ की 5 तस्वीरें... केरल में रेड और कर्नाटक, तमिलनाडु में बारिश का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने बुधवार को केरल में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, कर्नाटक, तमिलनाडु और पुडुचेरी में ऑरेंज अलर्ट और उत्तराखंड-बिहार समेत 20 राज्यों में यलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को किस राज्य में कितनी बारिश हुई, मैप में समझिए राज्यों में मौसम का हाल... शहरों में बारिश का डेटा