उत्तर-प्रदेश के फर्रुखाबाद के कोचिंग सेंटर में जोरदार ब्लास्ट हो गया जिसमें दो स्टूडेंट्स की मौत हो गई। वहीं करीब 10 स्टूडेंट्स गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार यह कोचिंग सेंटर सतनपुर मंडी के पास है। ब्लास्ट के समय यहां क्लास चल रही थी। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने दो स्टूडेंट्स को मृत घोषित किया। कोचिंग के सेप्टिक टैंक में हुआ था ब्लास्ट शुरुआती जांच में यह पता चला है कि कोचिंग सेंटर के नीचे ही सेप्टिक टैंक बना हुआ था। वहां मीथेन गैस के बढ़ने से यह ब्लास्ट हुआ। इस मामले में केस दर्ज किया जा चुका है और आगे की जांच की जा रही है। यह इलाका कादरी गेट पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है। दोपहर के करीब 11 बजे यह ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि इससे पूरी बिल्डिंग मलबे में तब्दील हो गई। बिल्डिंग की एक रेलिंग करीब 150 मीटर दूर जाकर गिरी। वहीं, पार्किंग में खड़े कई वाहनों को भी भारी नुकसान हुआ। ब्लास्ट की आवाज भी कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी जिससे इलाके के लोग डरे हुए हैं। इसमें पहले फ्लोर पर पढ़ाई करने वाले बच्चों में 10 साल का अभय, 10 साल का निखिल, 12 साल का निखिल, 14 साल का अंशुल, 13 साल का आयुष यादव, 14 साल का अभय राजपूत, 17 साल का प्रभात, 25 साल का आकाश सक्सेना, 12 साल की रिदम यादव, 13 साल की अंशिका गुप्ता और 24 साल का आकाश गुप्ता शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने राहत पहुंचाने के दिए आदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने मामले का संज्ञान लिया और प्रशासन को जल्द से जल्द राहत पहुंचाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों को मेडिकल ट्रीटमेंट और उससे जुड़ी मदद तुरंत पहुंचाई जाए। हालांकि फर्रूखाबाद पुलिस का कहना है कि ब्लास्ट की पुख्ता जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। इसके लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। ऐसी ही और खबरें पढ़ें... महाराष्ट्र के प्राइवेट स्कूल में तिलक लगाने पर सजा:माता-पिता ने की शिकायत, म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने नोटिस जारी कर स्कूल से जवाब मांगा महाराष्ट्र के एक प्राइवेट स्कूल में स्टूडेंट्स को माथे पर तिलक लगाने से मना किया गया। इसके बाद कल्याण डोंबिवली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (KDMC) ने स्कूल को एक नोटिस जारी किया है।