मिर्जापुर में साइबर सेल टीम ने एक व्यक्ति को बड़ी राहत दी है। यूपीआई के माध्यम से गलती से अज्ञात खाते में ट्रांसफर हुए 3500 रुपए पांच महीने बाद पीड़ित के खाते में वापस करा दिए गए। पिपराडाड़ गांव निवासी श्याम सुन्दर गौड़ ने 23 नवंबर को थाना कोतवाली देहात में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि 21 जुलाई को फोन-पे से भुगतान करते समय गलती से 3500 रुपए किसी अज्ञात खाते में चले गए थे, जो वापस नहीं मिल रहे थे। शिकायत मिलने के बाद थाना कोतवाली देहात की साइबर सेल टीम ने तत्काल कार्रवाई की। टीम ने राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग (NCRP) पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर आवश्यक जांच और नियमानुसार प्रक्रिया पूरी की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। इसी के परिणामस्वरूप आवेदक के खाते में पूरी 3500 रुपये की राशि सफलतापूर्वक वापस आ गई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अमित मिश्रा, महिला आरक्षी प्रियंका सिंह और साइबर सेल के सदस्य शामिल थे।