WTC 2025 फाइनल आज से, AUS vs SA:ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन, साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल खेलेगी

Jun 11, 2025 - 07:00
 0
WTC 2025 फाइनल आज से, AUS vs SA:ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन, साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल खेलेगी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 से 15 जून के बीच खेला जाएगा। मैच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में आज से शुरू होगा। दोनों टीमें 2023-25 ​​के बीच WTC साइकल के पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 रहीं। दोनों 2 साल बाद पहली बार टेस्ट में एक दूसरे से भिड़ेंगी। दोनों टीमें इससे पहले 2022-23 के WTC सीजन में भिड़ी थीं। ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन है। वहीं साउथ अफ्रीका WTC फाइनल जीतने वाली तीसरी टीम बनना चाहेगी। पहले दो फाइनल में भारत रनर-अप रहा था। 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी। मैच डिटेल्स, WTC 2025 फाइनल AUS vs SA तारीख- 11-15 जून स्टेडियम- लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन टाइम: टॉस- 2:30 PM, मैच स्टार्ट - 3:00 PM दोनों में 101 टेस्ट हुए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 1902 में पहला टेस्ट खेला गया था। अब तक दोनों टीमों के बीच 123 सालों में 101 टेस्ट हुए। इसमें ऑस्ट्रेलिया को 54 में जीत मिली, जबकि साउथ अफ्रीका ने 26 मैच अपने नाम किए। 21 टेस्ट ड्रॉ भी हुए। कमिंस ने टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट झटके ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का WTC 2023-25 साइकल में शानदार प्रदर्शन रहा। कमिंस इस दौरान टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। वहीं, 2023-25 साइकल में दूसरे टॉप विकेट टेकर हैं। पहले नंबर पर 77 विकेट के साथ भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह हैं। वहीं, ओपनर उस्मान ख्वाजा ने इस दौरान टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। बेडिंघम ने साउथ अफ्रीका से सबसे ज्यादा रन बनाए डेविड बेडिंघम ने WTC 2023-25 साइकल में साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 12 मैचों में 645 रन बनाए। दूसरे नंबर पर कप्तान टेम्बा बवुमा हैं। टीम के स्टार पेसर कगिसो रबाडा टॉप बॉलर हैं। साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में रहें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे साइकल में साउथ अफ्रीका ने 69.44% के साथ पॉइंट टेबल में टॉप कर फाइनल में जगह बनाई। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 67.54 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। भारत ज्यादातर समय पॉइंट टेबल में टॉप पर रहने के बाद आखिर में 2 सीरीज हारकर 50% अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा। भारत को आखिरी दो सीरीज में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हार मिली। WTC 2025 फाइनल की विनिंग प्राइज 30 करोड़ रुपए ICC ने हाल ही में WTC फाइनलिस्ट के लिए पुरस्कार राशि में भारी वृद्धि की घोषणा की है। चैंपियन को 3.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (30 करोड़ रुपए) मिलेंगे। रनर-अप को 2.16 मिलियन अमेरिकी डॉलर (18.49 करोड़) मिलेंगे। वेदर रिपोर्ट लंदन में पहले दिन यानी 11 जून को हल्के बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन दूसरे दिन 12 जून को 65% बारिश की आशंका है। 13 जून को भी थोड़ी बारिश की आशंका है। उसके बाद के दो दिन धूप खिलने की संभावना है। पिच रिपोर्ट लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है। यहां अच्छी बाउंस और स्विंग मिलती है। इस मैच में वो टीम जीतेगी, जिसकी गेंदबाजी ज्यादा अच्छी होगी। यहां अभी तक 147 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 53 बार और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 43 बार जीती है। 16 जून को रिजर्व डे रहेगा WTC 2025 फाइनल के लिए 16 जून को रिजर्व डे रखा गया है। इस दिन मैच तभी होगा अगर पांच दिनों में खराब मौसम के कारण समय बर्बाद हुआ हो और पांच दिनों में इसकी भरपाई न हुई हो और इसके कारण पांचवें दिन के अंत तक कोई रिजल्ट नहीं निकल पाया हो। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ब्यू वेबस्टर, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन। साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), ऐडन मार्करम, रायन रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरियन (विकेटकीपर), डेविड बेडिंघम, मार्को यानसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी। WTC फाइनल कब और कहां देख सकते हैं? ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में WTC फाइनल का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क होगा, वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0