अंडर-19 एशिया कप में IND vs PAK:बारिश के कारण मैच में देरी; पाकिस्तान से पिछले 3 मैच हारी भारत की जूनियर टीम

Dec 14, 2025 - 11:00
 0
अंडर-19 एशिया कप में IND vs PAK:बारिश के कारण मैच में देरी; पाकिस्तान से पिछले 3 मैच हारी भारत की जूनियर टीम
भारत और पाकिस्तान के बीच आज अंडर-19 क्रिकेट एशिया कप में ग्रुप स्टेज का मैच खेला जाएगा। मैच 10:30 बजे शुरू होना था लेकिन बारिश के कारण देरी हो रही है। यहां तक कि अब तक टॉस भी नहीं हो सका है, जो 10:00 बजे होना था। दोनों टीमों के बीच जूनियर लेवल पर पिछले तीनों मैच पाकिस्तान ने ही जीते। यहां तक कि एमर्जिंग एशिया कप में अंडर-23 टीमों के बीच पिछला मैच भी पाकिस्तान के नाम ही रहा। टीम इंडिया के पास दुबई में इस रिकॉर्ड को सुधारने का मौका है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडु (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन सिंह और हेनिल पटेल। पाकिस्तान: उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलोच, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसान, निकाब शफीक, दानियाल अली खान, मोहम्मद सैय्याम और अली रजा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0